लखनऊ: लखनऊ में वृन्दावन योजना सेक्टर 11 में एक बड़ा हादसा हुआ. यहां पर एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में बेसमेंट की खुदाई के दौरान एक मिट्टी की दीवार धंस गई जिसमें कई लोग दब गए. गुरुवार की देर रात 12 बजे 14 मंजिला अंतरिक्ष सोसायटी अपार्टमेंट के बेसमेंट की खुदाई चल रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी दौरान मिट्टी की एक दीवार धंस गई जिससे दीवारनुमा बनी मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा इसी परिसर में ही बनाई गई पांच झोपड़ी पर भरभराकर गिर पड़ी जिससे झोपड़ी में रहने वाली डेढ़ महीने की आइशा के साथ ही 27 साल के मुकादम की जान चली गई. वहीं हादसे में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एनडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. हादसे के सभी घायलों को बिना देरी ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती कराया गया है.


लोगों की तेज चीख पुकार

पीजीआई थाना इलाके में स्थित यह अपार्टमेंट पिछले काफी समय से निर्माणाधीन है, इसके आसपास रहने वालों की माने तो बेसमेंट की खोदाई के समय मिट्टी की एक दीवार रात के 12 बजे एकाएक ही धंस गई जिसके बाद तेज चीख पुकार होने लगी. शुर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि पांच झोपड़ी इस मिट्टी की दीवार के गिरने से दब चुकी है और अंदर दबे लोगों की चीख रहे हैं. कन्ट्रोल रूम को इस बारे में सूचना दी गई और मौके पर एनडीआरएफ, पुलिस और दमकल विभाग पहुंचा जिसके बात राहत कार्य शुरू कर दिया गया.

 

निकाले जा रहे लोग

स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब पौन घंटे तक मशक्कत की गई जिसके बाद झोपड़ियों में दबे 14 लोगों को निकाला जा सका. बच्ची आइशा व मुकादम की इस दौरान जान चली गई. वहीं दो बच्चों के साथ ही 12 जख्मी लोगों को ट्रॉमा सेन्टर भेजा गया है. इंस्पेक्टर पीजीआई ने इस बारे में जानकारी दी है कि करीब पौने एक बजे सूचना दी गई. खोदाई के समय मिट्टी की टीलानुमा दीवार बनी थी. मजदूर झोपड़ी बनाकर किनारे में ही रहते थे, दीवार के गिरने से वे चपेट में आ गए.


Watch: निर्माणाधीन अपार्टमेंट का बड़ा हिस्सा ढहा, बाप-बेटी की मौत, कई लोगों को किया रेस्क्यू