UP में कोहरे-प्रदूषण का डबल अटैक, 60 से ज्यादा ट्रेनें लेट, कोहरे से दिल्ली की उड़ानें लखनऊ डायवर्ट
Fog Attack: दिल्ली में जहरीली हवा और कोहरे के कारण विमानों और ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. विजिबिलिटी के 150 पर पहुंचने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से कई उड़ानें देरी से उड़ान भर रही हैं. कई को डायवर्ट किया गया है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
Fog and Pollution: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार से मौसम में खासा बदलाव आया है. तापमान गिरने के साथ ही कोहरा बढ़ गया है. कोहरे और वायु प्रदूषण की धुंध के चलते ट्रेनों की आवाजाही के साथ हवाई उड़ानों पर भी असर हुआ है. खराब मौसम में कम दृश्यता के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों का रूट बदला गया है, जबकि कई उड़ानों में देरी हुई. हवाई उड़ानों और ट्रेनों के लेट होने के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली आने और यहां से जाने वाली 70 ट्रेनें एक से लेकर 20 घंटे तक देरी से चल रही हैं. लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी रुकावट बन रही है. देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान के समय में बदलाव करना पड़ रहा है.
इन कंपनियों की फ्लाइटें हुईं प्रभावित
सोमवार को इंडिगो की एक उड़ान अचानक निरस्त कर दी गई तो मुंबई और जयपुर से दिल्ली जाने वाले दो विमानों को लखनऊ डायवर्ट किया गया. उधर, दूसरी ओर मुंबई से दिल्ली जा रहे अकासा एयरलाइंस के विमान को खराब मौसम की वजह से लैंड करने की अनुमति नहीं मिली. कई चक्कर लगाने के बाद विमान को लखनऊ भेजा गया. लखनऊ में यह विमान करीब एक घंटा एयरपोर्ट पर खड़ा रहा. विमान को शाम को वापस दिल्ली भेजा गया. लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 2 घंटे, दिल्ली का Air Indai एक्सप्रेस का विमान 1 घंटे, दिल्ली का एयर इंडिया का विमान सवा घंटे की देरी से गया. कई अन्य विमान भी देरी से पहुंचे.
सहारनपुर
Fog के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. सोमवार को हिमगिरी एक्सप्रेस समेत 5 से अधिक ट्रेनें लेट पहुंची. कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है. इसी के चलते ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कई ट्रेन सात से आठ घंटे लेट चल रही हैं.
वायु गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें डीएम
लखनऊ, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने एनसीआर से जुड़े यूपी के आठ जिलों मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारियों को वायु गुणवत्ता की विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के निर्देशों का पालन किया जाए.
एयरइंडिया, ‘स्पाइसजेट’ और ‘इंडिगो’ जैसे एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से यात्रियों को जानकारी दी कि प्रदूषण के उच्च स्तर से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी में निम्न दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.
ये फ्लाइट्स डायवर्ट
Air India इंडिया की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट AI-2810
Air India की वाशिंगटन से दिल्ली फ्लाइट AI-104
एअर इंडिया की पुणे से दिल्ली फ्लाइट AI-852
indigo की मुम्बई से दिल्ली फ्लाइट 6E-333 हुई डायवर्ट
Spicjet की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट SG-136
अकासा एयर की पुणे से दिल्ली फ्लाइट QP-1607
Air इंडिया की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट AI-818
एयर इंडिया की इंदौर से दिल्ली फ्लाइट AI-2914
ये ट्रेनें चल रहीं देरी से
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस(05283)
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट विशेष (05219)
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02569)
बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस
दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस
सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल (12137)
मालदा टाउन-नई दिल्ली विशेष (03413)
कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस
दरभंगा-पुरानी दिल्ली विशेष (04067)
UP Air Pollution: यूपी में लागू होगी ऑड-ईवन योजना? वर्क फ्रॉम होम की तैयारी
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!