कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में मायावती ने सतीश चंद्र मिश्रा को भेजा, लेकिन SP के नेताओं ने बनाए रखी दूरी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुलायम सिंह यादव से एक दिन पहले हुई मुलाकात के बारे में कहा कि वह सपा संरक्षक को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने गए थे.
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था. इसमें राजनीति चरम पर रही. कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पहुंचे थे, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसमें आने से किनारा किया. भाऊराव देवरस न्यास की ओर से सिटी मांटेसरी स्कूल गोमतीनगर विस्तार में सम्पन्न इस कार्यक्रम में श्रद्धा के बोल से भी सियासी कहानी सुनाई दी.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुलायम सिंह यादव से एक दिन पहले हुई मुलाकात के बारे में कहा कि वह सपा संरक्षक को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने गए थे. उन्होंने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती सहित राज्य के 30-40 दलों के नेताओं को मैंने फोन किया. श्रद्धांजलि सभा में मुलायम सिंह या सपा का अन्य कोई नेता नहीं आया. मायावती जी ने सतीशचंद्र मिश्र को भेजा है. करीब 20-25 दलों के नेता आए हैं. आपको बता दें कि निधन के बाद कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर जब उनके लखनऊ स्थित आवास पर रखा गया था, वहां भी पुष्पांजलि अर्पित करने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव या उनके पिता मुलायम सिंह यादव नहीं गए.
इसके विपरीत बसपा सुप्रीमो मायावती कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने उनके घर पहुंची थीं. भाजपा ने सपा मुखिया अखिलेश और मुलायम सिंह पर पिछड़ों के बड़े नेता के अनादर का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए थे. भाजपा का कहना था कि कल्याण सिंह हिंदू हृदय सम्राट थे. तुष्टिकरण की राजनीति में विश्वास नहीं रखते थे. उनकी छवि एक कट्टर हिंदू नेता की थी. इसलिए कहीं मुस्लिम वोट बैंक नाराज न हो जाए, इसके डर से अखिलेश, मुलायम समेत सपा के अन्य नेताओं और पदाधिकारियों ने दूरी बनाई. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया था और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चौक में आयोजित लोकापर्ण और शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएमएस गोमती नगर में आयोजित कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे. वहां उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा भी मौजूद रहे. इस सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ के सहसरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारी इंद्गेश जी, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा समेत अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
WATCH LIVE TV