लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर सीट से लोकसभा के सांसद मोहम्मद आजम खां की सेहत को लेकर मेदांता लखनऊ ने रविवार शाम को हेल्थ बुलेटिन जारी किया. इसमें बताया गया कि सपा सांसद की हालत गंभीर है. उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाई गई थी. अब गुर्दों में भी संक्रमण पाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्पेक्टर बन हिंदू लड़कियों से शादी रचाता फिर धर्म बदलवाता, पहले से 5 बच्चों का है पिता


आजम खां के फेफड़ों के बाद किडनी में भी संक्रमण
मेदांता लखनऊ ने बताया कि आजम खान को क्रिटिकल केयर और नेफ्रोलॉजी डॉक्टर्स की निगरानी में आईसीयू में रखा गया है. उन्हें 3 से 5 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. सीतापुर जेल में कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद आजम व उनके बेटे अब्दुल्ला को मेदांता अस्पताल में 9 मई को भर्ती कराया गया था.


योगी सरकार की नई गाइडलाइन जारी- 55 जिलों में वीकेंड कर्फ्यू, 20 में लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू


बीच में काफी सुधरी थी मोहम्मद आजम खां की तबीयत
आजम खां को आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा था. करीब 15 दिन बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था और आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. आजम खां की तबीयत 27 मई को फिर अचानक बिगड़ गई और उन्हें दोबारा आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा. जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और उनकी स्थिति संतोषजनक.


लखनऊ में 1 जून से शुरू होगा मेगा वैक्सीनेशन, इन जगहों पर मिलेगी सुविधा, सभी स्लॉट बुक


बीते साल फरवरी से ही जेल में हैं आजम और अब्दुल्ला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रामपुर एडीजे कोर्ट ने बीते साल फरवरी में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, सरकारी व ​दूसरे लोगों की जमीनों पर अवैध कब्जे के दर्जनों मामलों में आजम खां, उनकी पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को जेल भेज दिया था. तजीन को इस साल की शुरुआत में जमानत मिल गई थी, लेकिन आजम और अब्दुल्ला सीतापुर जेल में बंद थे, यहीं दोनों कोरोना की चपेट में आए.


WATCH LIVE TV