यह मेगा जून के पहले सप्ताह में होगा. जिसमें राजधानी के तीन जगहों को चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
Trending Photos
शुभम पाण्डेय/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन पर जोर देने के लिए शासन की तरफ से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया था कि अपने दोनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाएं. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में मेगा वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है. यह मेगा जून के पहले सप्ताह में होगा. जिसमें राजधानी के तीन जगहों को चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
इन जगहों पर लगेगी वैक्सीन
राजधानी लखनऊ में मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है. इसको लेकर के रविवार को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मेगा वैक्सीनेशन को लेकर के हो रही तैयारियों का जायजा लिया. जिसके बाद लखनऊ के तीन स्थानों को चिन्हित किया गया है. 1 जून से लखनऊ में बने इकाना क्रिकेट स्टेडियम, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और छोटा इमामबाड़ा है.
कोरोना में 3T Formula कारगर , 1908 मिले पॉजिटिव, 96.4% रिकवरी रेट
इन जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा. राजधानी लखनऊ में 36 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें करीब 5400 लोगों को 1 दिन में वैक्सीन लगाई. यह मेगा वैक्सीनेशन 5 दिन तक लगातार चलेगा. इसको लेकर के कोविन और आरोग्य सेतु के माध्यम से इसमें स्लॉट बुक किये जा रहे हैं.
सभी स्लॉट हुए बुक
1 जून से 5 जून तक होने वाले मेगा वैक्सीनेशन को लेकर के राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम तरह की तैयारियां कर ली गई हैं और इन सबके बीच में राहत देने वाली बात यह है कि सभी 5 दिनों के स्लॉट तो आज ही बुक हो गए हैं. जहां पर 18-44 से लेकर 60 उम्र तक के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा.
WATCH LIVE TV