UP Monsoon News: यूपी के चार जिलों को बादलों ने भिगो डाला पर नोएडा बूंद बूंद को तरसा, जानें किस जिले में कितनी बारिश
UP Monsoon News: उत्तर प्रदेश से मानसून अब पूरी तरह वापस लौट चुका है. हालांकि इस बार यह मानसून अपने सामान्य समय से लेट वापस गया है. तो ऐसे में आइए जानते हैं कि किस जिले में कितनी बारिश हुई है. पढ़िए पूरी खबर ...
UP Latest News: उत्तर प्रदेश से मानसून अब पूरी तरह वापस लौट चुका है. हालांकि इस बार यह मानसून अपने सामान्य समय से 1 सप्ताह लेट वापस गया है. इसी तरह मानसून ने राजधानी लखनऊ से भी अपनी सामान्य तिथि 3 अक्टूबर के बजाए 2 दिन लेट से विदाई ली है. मानसून के जाने के बाद सभी के मन में पूरे सीजन में होने वाली बारिश की मात्रा जानने की जिज्ञासा उठती है. जहां यूपी के 4 जिलों में मानसून में बादलों से झमाझम बारिश हुई. तो वहीं नोएडा में उम्मीद से कम बारिश दर्ज की गई.
पूरे राज्य में हुई सामान्य बारिश
इस साल उत्तर प्रदेश में मानसून सीजन (01 जून-30 सितम्बर, 2024) के दौरान कुल मिलाकर 746.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. जोकि पिछले साल की इसी दीर्घावधि में 744.3 मिमी दर्ज की गई वर्षा के लगभग बराबर है. लेकिन पिछले साल की तुलना में कुल राज्य में मानसूनी वर्षा दीर्घावधि औसत से 17% कम मात्र 619.3 मिमी रही थी.
इन 4 जिलों में खूब बरसे बदरा
राज्य की औसतन बारिश के स्तर के अनुसार मानसून-2024 के दौरान यूपी के 4 जिलों में जमकर बारिश हुई. यह 4 जिले एटा, औरैया, हाथरस और फिरोजाबाद हैं. तो वहीं प्रदेश के 2 जिले ऐसे भी रहे जहां सामान्य बारिश के मुकाबले बारिश बेहद कम दर्ज की गई है. ये दो जिले शामली और गौतम बुद्ध नगर हैं. इनके अलावा 14 जिले ऐसे रहे जहां सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है. तो 19 जिले ऐसे भी रहे हैं जहां सामान्य से कम बारिश हुई है. बाकी बचे 36 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है.
अक्टूबर से दिसम्बर में भी होगी बारिश
भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र पर तटस्थ अल-नीनो स्थितियों के मानसून ऋतु के बाद धीरे-धीरे ला-निना परिस्थितयों में बदलने तथा मानसून वापसी में हुए थोड़ी देर से अक्टूबर महीने के दौरान पूरे राज्य में बारिश सामान्य से अधिक रहेगी. इसी के चलते अक्टूबर से दिसम्बर तक की मानसून केल बाद के मौसम के दौरान कुल मिलाकर होने वाली बारिश सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - हर ग्राम पंचायत से 25 गरीबों को ऊपर लाएगी योगी सरकार, जीरो पावर्टी अभियान लांच
यह भी पढ़ें - यूपी में मुफ्त मिलेगा सिलेंडर, जानें CM योगी के दिवाली गिफ्ट के लिए क्या करना होगा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!