लखनऊ: लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोरियर के एक डिब्बे में एक महीने के नवजात शिशु का शव पाया गया जिसके बारे में कार्गो के सामान की स्कैनिंग के दौरान पता चला. शव प्लास्टिक के डिब्बे में पैक था और डब्बे में लिक्विड भरा था. ​​​​​​पुलिस के मुताबिक, इसे नवी मुंबई ले जाना था. इस कूरियर को हजरतगंज स्थित इंदिरा IVF हॉस्पिटल से चंदन यादव द्वारा बुक करवाया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शव को कोरियर का कारण नहीं पता चल पाया है
हालांकि, पुलिस ने अभी तक ये नहीं पता लगाया है कि नवजात के शव को कोरियर क्यों किया जा रहा था. कोरियर एजेंट शिव बरन को फिलहाल CISF ने पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया जिससे पूछताछ की गई. सीआईएसएफ की पूछताछ के दौरान युवक मिले शव के बारे में कुछ भी नहीं बता सका. शव से भरे डिब्बे को इंडिगो की फ्लाइट 6E 2238 से लखनऊ से मुंबई के लिए रवाना किया जाना था.


प्‍लास्टिक के डिब्‍बे शव 
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के चौकी प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी दी है कि फिलहाल किसी व्‍यक्ति की ओर से नवजात के शव को परीक्षण के लिए लखनऊ से मुंबई भेजने जैसी बातें कहीं जा रही हैं. कोरियर एजेंट इसे लेकर हवाई से जानें वाले कागजात नहीं दिखा पाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्गो विमान के लिए बुक होने वाले सामानों की जांच मंगलवार को की जा रही थी कि तभी सामान की जांच में प्‍लास्टिक के डिब्‍बे के भीतर एक महीने के बच्‍चे का शव पाया गया. जिसकी सूचना सीआईएसएफ और पुलिस को तुरंत दी गई.


और पढ़ें- Lucknow News: लखनऊ के पॉश इलाके में गरजा बाबा बुलडोजर, करोड़ों की जमीन साफ, बिल्डरों से नापाक गठजोड़ पर 16 इंजीनियर नपेंगे 


और पढ़ें- राजस्थान जैसे चमकेंगे यूपी के किले-हवेलियां, फिल्मों की शूटिंग से शाही शादियां, जानें क्या है यूपी सरकार का प्लान