UP News: निकाय अधिकारियों की पूरी होगी बरसों पुरानी मांग! सैलरी बढ़ाने को लेकर योगी सरकार से मिलेगा बड़ा तोहफा
UP News: : स्थानीय निकायों में तैनात अधिशासी अधिकारियों को योगी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. इन अधिकारियों की बरसों पुरानी मांग जल्द पूरी होने की कवायद तेज हो गई है.
Nikay Executive officers Grade Pay News: स्थानीय निकायों में तैनात अधिशासी अधिकारियों को योगी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. इन अधिकारियों की बरसों पुरानी मांग जल्द पूरी होने की कवायद तेज हो गई है. अधिशासी अधिकारी लंबे समय से अपना न्यूनतम ग्रेड पे 2800 से बढ़ाकर 4200 करने करने की मांग कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस पर सहमति बन चुकी है. सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही नगर विकास इसको लेकर शासनादेश जारी कर सकता है.
वरिष्ठता का विवाद होगा खत्म
दरअसल अधिशासी अधिकारियों का ग्रेड पे 2800 रुपये है जबकि उनके अधीन काम करने वाले अवर अभियंताओं का न्यूनतम ग्रेड पे 4200 रुपये है. इसी वजह से अधिशासी अधिकारियों को अवर अभियंताओं से काम लेने में बाधा आती थी. इसीलिए अधिशासी अधिकारियों लंबे समय से ग्रेड पे बढ़ाए जाने की मांग करते आ रहे हैं. जो अब पूरी होती दिख रही है. कहा जा रहा है कि अधिशासी अधिकारियों का ग्रेड पे 4200 होने के बाद वरिष्ठता का विवाद खत्म होगा.
अवर अभियंता का ग्रेड पे ज्यादा
यूपी में अभी 200 नगर पालिका परिषद और 545 नगर पंचायतें हैं. नगर पालिका और नगर पंचायतों में विभागाध्यक्ष के तौर पर अधिशासी अधिकारियों की तैनाती की जाती है. कैटेगरी ए को छोड़ दें तो कैटेगरी दो के अधिशासी अधिकारियों की नियुक्ति 2800 ग्रेड पे पर होती है. जबकि उनके नीचे काम करने वाले अवर अभियंता का ग्रेड पे 4200 रुपये होता है. इस वजह से अधिशासी अधिकारियों को अधीनस्थों से काम लेने में दिक्कते आती हैं.
आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला
इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. अब एजेंसियां इन कर्मियों को मनमाने तरीके से नहीं निकाल पाएंगी. उन्हें निकालने से पहले संबंधित विभाग से अनुमति लेनी होगी. इसके अलावा हर माह की तय तारीख पर ही इन कर्मियों को मानदेय दिया जाएगा. सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मियों को सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से ही रखना अनिवार्य कर दिया है.
यह भी पढ़ें - 2027 का सत्ताधीश कौन होगा... नए विधायकों संग बैठक में सीएम योगी का अखिलेश को इशारा
यह भी पढ़ें - Sitapur News: सिंधु घाटी सभ्यता पर बड़ा हादसा, मिट्टी ढहने से गहरे गड्ढे में दब गई सीतापुर की IIT की शोध छात्रा