लखनऊ: अगर आप लखनऊ में बाइक चला रहे हैं और आपने हेलमेट नहीं पहना है तो ऐसा करना बाइक में पेट्रोल भरवाने के दौरान आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. दरअसल, कल सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा ली गई बैठक में कहा गया है कि बिना हेलमेट लगाए आने वाले बाइक सवारों को अब किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. यानी अब “NO HELMET NO FUEL” पर गंभीरता से अमल किया जा रहा है. स्कूलों के वाहन के लिए भी निर्देश जारी किया गया है. सभी स्कूलों को कहा गया है कि वाहन चालकों के चरित्र सत्यापन कराएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूली वाहनों का भी होगा अब 
इसके अलावा निर्देश जारी किया गया कि बिना हेलमेट और कार में बिना सीट बेल्ट लगाए ड्राइव करते दिखे तो उन्हें चौराहे पर रोका जाएगा और गुलाब का फूल दिया जाएगा. साथ ही उनसे कहा जाएगा कि वे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें. स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय स्कूली वाहनों की चेकिंग की जाएगी जोकि चेक लिस्ट के मुताबिक होगी और स्कूली वाहनों का भी अब चालान होगा.


रोड सेफ्टी के नियम

ऐसे में अगर बिना हेलमेट बाइक दौड़ाने की आपकी भी आदत है तो इसे तुंरत दूर कर लेना चाहिए. ध्यान दें कि लखनऊ के सरकारी ऑफिसों में जाकर अपना कोई काम करवाना है तो अंदर एंट्री तभी मिलेगी, जब बाइक-स्कूटर चला रहा व्यक्ति हेलमेट पहना हुआ हो. कार चलाकर आए व्यक्ति ने सीट बेल्ट पहनी हो. ऐसा न किया गया तो ऑफिस के बाहर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. रोड सेफ्टी के ये नियम लखनऊ में फिलहाल लागू किए गए हैं. पूरे प्रदेश में भी इसे जल्दी ही लागू किए जाने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें : पवन सिंह क्या BJP में करेंगे वापसी? लखनऊ में शानदार बर्थडे पार्टी, बृजेश पाठक से बृजभूषण तक जुटे दिग्गज नेता


यह भी पढ़ें : यूपी में पेश होगा महाबजट, फिल्म सिटी, न्यू नोएडा से लेकर एक्सप्रेसवे पर योगी सरकार बरसाएगी पैसा


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!