UP News: योगी सरकार की तरफ से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह आयोजन डॉ. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर में होगा, जिसमें यूपी के साथ-साथ मुंबई और अन्य प्रांतों के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबा साहेब को सुर श्रद्धांजलि
कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग के निर्देशन में किया जाएगा और इसमें बाबा साहेब को सुर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का विशेष दौर चलेगा. कार्यक्रम में मुंबई की प्रसिद्ध कलाकार बहनें रसिका और कृतिका बोरकर अपने टीम के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करेंगी. 


श्रद्धांजलि अर्पित करने का अनोखा तरीका
यह प्रस्तुति बाबा साहेब के कृतित्व और उनके विचारों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक अनोखा तरीका होगा. इसके साथ ही औरंगाबाद के राहुल हरिभाऊ दांगड़े अनविलकर भी अपनी गायन प्रस्तुति देंगे, जो बाबा साहेब के जीवन और कार्यों पर आधारित होगी.


आगरा से  मुंबई तक के कलाकार दिखाएंगे जलवा  
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से भी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से इस मौके को खास बनाएंगे. आगरा की किन्नर समाज की कलाकार देवेंद्र एस मंगलामुखी कथक नृत्य नाटिका के जरिए दर्शकों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित करेंगी. वहीं, लखनऊ के रामायण और भदोही के रमेश भावरा बाबा साहेब के जीवन पर आधारित गायन प्रस्तुत करेंगे. इसके साथ ही लखनऊ की सुश्री जूही कुमारी अपनी नृत्य नाटिका से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी.


श्रद्धांजलि शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक
कार्यक्रम में लखनऊ के संतोष कुमार और महराजगंज के राजाराम भारती बाबा साहेब के विचारों पर आधारित गायन प्रस्तुत करेंगे. लखनऊ के धनंजय पासवान भी गायन के जरिए बाबा साहेब और संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर रोशनी डालेंगे. यह सांस्कृतिक श्रद्धांजलि शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से बाबा साहेब को याद करेंगे. यह आयोजन उनके योगदान और संघर्ष को न केवल श्रद्धांजलि अर्पित करेगा, बल्कि नई पीढ़ी को उनके विचारों से भी अवगत कराएगा.


यह भी पढ़ें : Rishikesh News: ऋषिकेश जाने वाले टूरिस्ट को गुड न्यूज, रिवर रॉफ्टिंग का बनेगा वर्ल्ड क्लास सेंटर


यह भी पढ़ें : Mathura News: यादव नहीं जाट थे भगवान श्रीकृष्ण, कान्हा की नगरी में क्यों मचा बवंडर