Lucknow Latest News, लखनऊ: यूपी के लखनऊ में तीन साल पहले एक बच्चे को उसके माता-पिता ने कूड़े के ढेर में मरने के लिए फेंका था लेकिन भगवान इच्छाओं के आगे किसी की न चली. कूड़े से मिले उस बच्चे विनायक की परवरिश आज अमेरिका की एक बड़ी कंपनी के सीईओ (CEO) द्वारा की जाएगी. बड़ी कंपनी के सीईओ को बच्चा गोद देने की प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है. एडीएम ने इस बारे में विधिक आदेश भी दिया है. बच्चे का पासपोर्ट बनवाने संबंधी काम भी किया जाने लगा है. महज एक हफ्ते में विनायक अमेरिका के लिए रवाना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दंपति को कई बार अमेरिका से आना पड़ा लखनऊ
विनायक कूड़े के ढेर से शिशु संरक्षण गृह ले जाया गया और फिर तीन साल बाद उसकी किस्मत ऐसी चमकी कि अब एक अमेरिकी ने उसे गोद ले लिया. बताया जा रहा है कि अमेरिका का संपन्न परिवार विनायक को गोद ले रहा है. गोद लेने वाले उसके पिता यानी सीईओ और उनकी पत्नी विनायक के लिए कई बार लखनऊ आए. गोद देने की सुनवायी भी पिछले सप्ताह एडीएम के यहां हो गई जहां दोनों मौजूद रहे. 


बेसहारा विनायक को मिला परिवार 
जानकारी दे दें कि इस अमेरिकी दंपति का पहले से ही एक बेटा है और उनको एक बच्चा और चाहिए था. गोद लेने के लिए उन्होंने आवेदन भी किया था. विनायक को गोद लिया जा सके इसके लिए बार बार दंपति का अमेरिका से लखनऊ आना जारी था. लाखों रुपए आने-जाने में खर्च करने के बाद भी उन्होंने विनायक को गोद लिया. सीईओ के द्वारा विनायक को गोद लेने के पीछे की वजह बताई जा रही है कि बेसहारा विनायक को माता पिता, एक परिवार और अच्छी परवरिश मिल जाएगी. दूसरा उनके बेटे को एक भाई मिल जाएगा.


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!


और पढ़ें- होटल में खाना खाने गए बच्चों और महिलाओं से गुंडागर्दी, कौन हैं Y श्रेणी सुरक्षा वाले मनोज सिंह, BJP नेता होने का दावा 


और पढ़ें- Lucknow News: पैदा होते ही कचरे में फेंका गया बच्चा अब करोड़ों-अरबों में खेलेगा, लखनऊ के विनायक को अमेरिकी कारोबारी पालेगा