कार से ऊंची कीमत पर बिकी VIP नंबर प्लेट, यूपी के शख्स ने 21 लाख फूंककर खरीदा 0001 नंबर
Lucknow News: लखनऊ में धनतेरस पर वाहन खरीदने वालों में अपने लक्की नंबर की ऐसी होड़ लगी है. कि यूपी 32 पीवाई सीरीज के 0001 नंबर के लिए 21 लाख की बोली लगी. इस नंबर के लिए बेस प्राइस ही एक लाख रुपये से शुरू हुआ था.
Lucknow News: धनतेरस पर नए वाहन खरीदने वालों में अपने मनपसंद वीआईपी नंबर पाने की होड़ देखने को मिल रही है. खासकर यूपी 32 पीवाई सीरीज के लिए हुई ऑनलाइन नीलामी में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखी. सबसे खास नंबर '0001' के लिए 13 लोगों ने बोली लगाई, जिसमें मर्सडीज बेंज के एक शौकीन ने '0001' नंबर की बोली 21 लाख रुपये तक पहुंचा दी. इस नंबर का बेस प्राइस एक लाख रुपये था, जो कई गुना अधिक बोली पर पहुंच गया.
0007 नंबर के लिए भी रही होड़
इसके अलावा, लोकप्रिय '0007' नंबर के लिए भी पांच लोगों ने दावेदारी की, जिसकी बोली करीब पौने चार लाख पहुंची. वहीं, धार्मिक महत्व वाले '0786' नंबर के लिए तीन लाख रुपये की बोली लगाई गई है, जिससे वीआईपी नंबरों के प्रति बढ़ती दिलचस्पी का पता चलता है.
आरटीओ के अधिकारियों के अनुसार, इस धनतेरस और दीवाली के अवसर पर विशेष नंबरों की मांग में बड़ा उछाल देखा गया है. इस बार नीलामी में 226 लोगों ने अपनी पसंदीदा संख्या पाने के लिए बोली लगाई है, जो अब तक के सबसे अधिक संख्या बताई जा रही हैय. दीवाली की रौनक और त्योहारों की खुशी में, लोगों के मनपसंद नंबरों के लिए इतनी बड़ी बोली लगाना दर्शाता है कि वीआईपी नंबर पाने का जुनून अब शहर में एक नया चलन बनता जा रहा है.
बाजारों में त्योहार पर उमड़ी भीड़
गौरतलब है लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंटरनेश्नल ट्रेड फेयर में करीब 50 हजार लोगों ने खरीददारी की. कानपुर में 3-3 करोड़ की बीएमडब्ल्यू कार बिकीं. प्रयागराज ऑटोमोबाइल सेक्टर ने भी करीब 320 करोड़ रुपये का कारोबार किया. हैरानी की बात यहा है कि वाहन ही नहीं गैजेट्स भी लोगों को खूब भा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 1 लाख की कीमत वाले 5 हजार हैडसेट बिके हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: क्यों घट रहा है गोवर्धन पर्वत का आकार, कैसे होगी मथुरा वृंदावन में पूजा