2000 रुपये में दुल्हन का लहंगा! इस मार्किट में मिलेंगी सस्ती, सुंदर और असली बनारसी साड़ियां

Wedding Shopping: त्योहारों का मौसम बीतने का बाद शादी का मौसम भी शुरू हो गया है. ऐसे में सभी लोग चाहते हैं कि शादी में अगल तरह से नजर आया जाए. इसके लिए अलग-अलग जगहों को सर्च करते हैं.

प्रीति चौहान Nov 13, 2024, 12:52 PM IST
1/10

शादी-ब्याह सीजन

देवोत्थान एकादशी के बाद शादी-ब्याह (Wedding Season 2024) का सीजन शुरू हो गया है.  लगभग चार महीने बाद बैंड-बाजा और शहनाई की गूंज सुनाई देने लगी है. किसी की शॉपिंग हो गई है तो कोई तैयारी में है. आइए जानते हैं कि लखनऊ में वो  कौन से बाजार हैं जहां पर आपको शादी का पूरा सामान आसानी से और वो भी किफायती दाम में मिल जाएगा.

 

2/10

शॉपिंग के लिए बेस्ट प्ले

आपकी शादी होने वाली है और आप शॉपिंग के लिए बेस्ट प्लेस की तलाश में हैं तो आप बेफिक्र हो जाइए . हम आपको उन मार्किट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको हर तरह का सामान मिलेगा और वो भी किफायती दामों में...

 

3/10

Wedding Shopping

 हम बात कर रहे हैं यूपी की राजधानी लखनऊ के बारे में. लखनऊ न सिर्फ अपनी तरबीयत, अदब और जायके के लिए नहीं जानी जाती बल्कि अपनी पहनावे के मामलों में भी बेहद मशहूर शहर है. यहां का खानपान और पहनावा एकदम शाही है.

 

4/10

अमीनाबाद बाजार

अमीनाबाद बाजार लखनऊ का सबसे पुराना और सबसे बड़ा बाजार है. यहां पर आपको शादी से जुड़ा हर सामान मिल जाएगा. यहां शादी के कपड़े, गहने, सजावट और उपहार आदि से लेकर चिकनकारी के कपड़े भी सही रेट पर मिल जाएंगे. अमीनाबाद में चिकनकारी कुर्तियों से लेकर, खूबसूरत कढ़ाई और प्रिंटेड चादर, जूलरी, एथनिक हाजिरी, लगभग सब कुछ मिल सकता है. यहां पर हाथ की कारीगरी से बने कपड़े भी मिल जाएंगे. अगर आप लहंगा पहनने की शौकीन हैं तो आप अपने मनपसंद के लिए ऑर्डर पर भी लहंगा बनवा सकती हैं. ये बाजार सुबह 9 बजे से देर शाम तक खुलता है. शादी के सीजन में टाइम और बढ़ जाता है. ये बाजार गुरुवार को बंद रहता है.

 

5/10

सदर बाजार

ये लखनऊ का एक थोक बाजार है. यहां आप शादी का सामान किफायती दाम पर खरीद सकते हैं. क्रॉकरी, utensils, और सजावट जैसी चीजें खरीदने के लिए एक अच्छी जगह है. शादी के लिए हर छोटी से बड़ी चीज आपको यहां पर मिल जाएगी.  सदर बाजार में आपको शादी के लिए आवश्यक सभी सामान मिल जाएंगे, जिनमें कपड़े, गहने, सजावट, और उपहार आदि शामिल हैं।आप बजट के हिसाब से और मोलभाव करके सौदा खरीद सकते हैं.

 

6/10

हजरतगंज बाजार

राजधानी का हजरतगंज बाजार बहुत नामी है और यहां पर  लोकल से लेकर मशहूर ब्रांड का सामान मिलता है. हजरतगंज बाजार में कई मार्केट बने हुए हैं,आला दर्जे के शोरूम, शॉपिंग मॉल आप इस बाजार में अपने हिसाब से चीज खरीद सकते हैं. यहां पर कॉस्मेटिक,ज्वेलरी, कपड़े,गैजेट्स, गहने, प्राचीन वस्तुएं, हस्तशिल्प मटेरियल, अन्य जरूरी सामान के बहुत से शोरूम  हैं. ये बाजार सुबह 10 बजे खुलता है और देर रात 11 बजे तक खुला रहता है.

 

7/10

छोटा इमामबाड़ा बाजार

छोटा इमामबाड़ा बाजार अपने पारंपरिक लखनवी साड़ियों के लिए जाना जाता है.  यहां आने पर आपको नई और पुरानी दोनों तरह की साड़ियों की एक विस्तृत श्रृंखला मिलेगी. पारंपरिक लखनवी साड़ियों की स्पेशल रेंज मिलेगी. इधर अनेकों किस्म की पारंपरिक लखनवी साड़ियां मिलेंगी,जिनमें बनारसी साड़ियां, जरी साड़ियां, और कांजीवरम साड़ियां शामिल हैं. यहां पर भी आप मोलभाव करके खरीदारी कर सकते हैं.  छोटा इमामबाड़ा बाजार अपने ऐतिहासिक वातावरण के लिए भी जाना जाता है. बाजार में कई पुरानी इमारतें हैं जो इसकी ऐतिहासिक विरासत को दर्शाती हैं.

 

8/10

मोहन बाजार

मोहन बाजार खास तौर पर शादी के लहंगे के लिए जाना जाता है. यहां पर लगभग 100 से ज्यादा ही लहंगे की दुकानें हैं. यहां पर आपको हर वैरायटी का लहंगा मिलेगा. इनकी कीमत 2 हजार रुपये से शुरू होती है जो लाखों तक पहुंचती है.यहां डिजायनर लहंगे भी मिलते हैं. आप अपनी पसंद के लहंगे की कीमत पर अच्छी सौदेबाजी कर सकते हैं.

 

9/10

नोट

शादी की खरीदारी के लिए बाजार चुनते समय, आप बजट और जरूरतों को ध्यान में रखना है. अगर आप अलग rate या बिंदुओं पर विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, तो अमीनाबाद बाजार या हजरतगंज बाजार चुन सकते हैं. पारंपरिक लखनवी साड़ी, तो छोटा इमामबाड़ा बाजार एक बेहतर विकल्प हो सकता है.शादी के सामान पर शानदार सौदे की तलाश है तो सदर बाजार एक अच्छा ऑप्शन है.  किसी भी बाजार को चुनने के बाद, ज़रूर मोलभाव करें. यह लखनऊ में शादी की खरीदारी के अनुभव का एक खास हिस्सा है.

 

10/10

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link