कानपुर-प्रयागराज से अयोध्या तक कब कहां गरजा बुलडोजर, दमदार कानून-व्यवस्था का प्रतीक बुलडोजर का केस कैसे पहुंचा कोर्ट
Bulldozer Action Timeline: यूपी समेत दूसरी राज्य सरकारों के बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर सुनवाई करते हुए कहा कि आरोपियों के घरों को बिना नोटिस दिए गिराया नहीं जा सकता. आइए जानते हैं यूपी में कब-कब आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई.
Supreme Court on Buldozer Action
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार (13 नवंबर 2024) को बुलडोजर एक्शन पर सुनवाई के दौरान बड़ी टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि सरकारी शक्ति का दुरुपयोग न हो.जस्टिस गवई ने कवि प्रदीप की एक कविता का हवाला दिया और कहा कि घर सपना है, जो कभी न टूटे. अपराध का आरोप या दोषी होना घर तोड़ने का आधार नहीं. कोर्ट ने कहा कि सजा के तौर पर घर नहीं तोड़ा जा सकता.
बुलडोजर
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बुलडोजर शब्द खूब सुर्खियों में रहा. सरकार ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलवाए. इतना ही नहीं योगी को बाबा बुलजोडर कहा जाने लगा. इस कार्रवाई में सरकार को कई बार फटकार भी पड़ी.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
इंसाफ के लिए लंबा इंतजार कर रहे लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है तो वहीं अदालत ने इसे कानूनी प्रक्रिया करार दिया है. आइए जानते हैं कि यूपी में आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर कब से शुरू किया गया.
यूपी में कब से गरजा बाबा बुलडोजर
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में गैंगस्टर विकास दुबे की बिकरू में संपत्तियों पर जुलाई 2017 में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. दुबे के साथी बदमाशों के घरों पर बुलडोजर चला.
20 सितंबर 2024
सुप्रीम कोर्ट ने जमात ए इस्लामी और अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यूपी और अन्य राज्यों में हिंसा के आरोपियों के घर बुलडोजर कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगाई. साथ ही गाइडलाइन जारी करने के संकेत दिए.
फरवरी 2023
अतीक अहमद के बेटों और साथियों द्वारा फरवरी 2023 में राजू पाल हत्याकांड के गवाह अधिवक्ता उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या और दो पुलिसकर्मियों के मारे जाने के बाद बुलडोजर फिर गरजा. अतीक अहमद के अलावा उसके कई गुर्गों के घर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर एक्शन हुआ.इस दौरान विधानसभा में माफिया को मिट्टी में मिला देंगे का ऐलान किया.
बहराइच- अक्टूबर 2024
बहराइच के महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा बहुत ज्यादा भड़क गई जिसके बाद ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए गए थे. बीते 17 अक्तूबर को जारी ध्वस्तीकरण नोटिसों को चुनौती देकर रद्द करने के निर्देश देने का आग्रह किया गया है. महराजगंज में 13 अक्तूबर को हिंसा के बाद रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद कथित अतिक्रमणकारियों के निर्माणों को ढहाने का नोटिस जारी कर दिया गया.
प्रयागराज-मार्च 2022 -जावेद के घर चला बुलडोजर
इलाहबाद हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 10 जून 2022 को प्रयागराज में हुई हिंसा में मुख्य आरोपी बनाए गए जावेद मोहम्मद 16 मार्च 2024 को जेल से रिहा किया गया. गिरफ्तारी के एक दिन बाद प्रयागराज प्रशासन ने जावेद मोहम्मद के मकान पर बुलडोजर चला दिया.
अयोध्या-अगस्त 2024
यूपी के अयोध्या के भदरसा में नाबालिग लड़की के साथ रेप के मामले में मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के घर पर बुलडोजर चला. खाद्य सुरक्षा उपायुक्त ने बेकरी सील की और बेकरी का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट भी जता चुका है नाराजगी
बुलडोजर एक्शन पर इलाहाबाद हाई कोर्ट भी नाराजगी जता चुका है. आजमगढ़ में कानूनी प्रक्रिया अपनाए बिना बुलडोजर से घर गिराए जाने पर हाईकोर्ट ने नाराज़गी जताई थी. इस मामले में हाई कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा था कि ऐसी कौन सी परिस्थिति थी, जिसके चलते कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना याचिकाकर्ता के घर को गिरा दिया गया. कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा.