यूपी को नए साल में पांच बड़े तोहफे, जेवर एयरपोर्ट-फिल्म सिटी से लेकर ये प्रोजेक्ट बदल देंगे NCR की तस्वीर

New Year 2025: साल 2025 उत्तर प्रदेश के लिए काफी खास रहने वाला है. यूपी में कई एक्सप्रेसवे के साथ फिल्म सिटी, जेवर एयरपोर्ट समेत बहुत से तोहफे मिलने जा रहे हैं. ये सब यूपी के विकास की कहानी खुद ही बयां करेंगे. वहीं इंफ्राटक्चर के मामले में भी यूपी अग्रणी हैं.

Dec 27, 2024, 15:44 PM IST
1/14

बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी, नोएडा का जेवर एयरपोर्ट, रैपिड रेल यानी नमो भारत जैसे बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट हैं, जिन पर सीएम योगी आदित्यनाथ की भी सीधी नजर है. ये प्रोजेक्ट 2025 में पूरे हो जाएंगे या फिर उनका विस्तार पूरा हो जाएगा... आइए डालते हैं नजर

2/14

नोएडा का जेवर एयरपोर्ट जो चालू होते ही दुनिया के पांच सबसे बड़े हवाई अड्डों में होगा. जबकि फिल्म सिटी का मास्टरप्लान बोनी कपूर ने सौंप दिया है और पहला चरण 2025 में शुरू हो जाएगा. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर भी वाहन रफ्तार भरने लगेंगे.  

3/14

दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा.देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जो राजाजी वन्यजीव पार्क के ऊपर से 12 किलोमीटर के एलिवेटेड रोड से गुजरेगा.दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर महज 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. अभी इस सफर में करीब 6 घंटे लगते हैं. एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होगा. यह गाजियाबाद, बागपत, शामली, सहारनपुर और हरिद्वार होते हुए देहरादून में NH-72 से जुड़ेगा.इसका पहला चरण जनवरी या फरवरी में शुरू हो सकता है.

4/14

एक्सप्रेसवे का रूट मैप

दिल्ली में इसका 19 किलोमीटर का एलिवेटेड हिस्सा अक्षरधाम से शुरू होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE) से जोड़ेगा.यूपी से यात्रा करने वालों के लिए मंडोला, विजय विहार और 5 पुश्ता रोड के पास एंट्री प्वाइंट रखे गए हैं. इसे राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी (NH-709B) के नाम से जाना जाएगा. एक्सप्रेसवे पर फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशन, पार्किंग एरिया और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी

5/14

मेरठ से अशोक नगर दिल्ली तक रैपिड रेल

Namo Bharat Train का दिल्ली तक चलने का इंतजार कर रहे लोगों को लिए खुशखबरी है. उम्मीद है कि जनवरी 2025 में मेरठ से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. सिर्फ 35 से 40 मिनट में मेरठ से दिल्ली आ सकेंगे. साहिबाबाद से दिल्ली के अशोक नगर स्टेशन तक रैपिड रेल का ट्रायल रन पूरा हो गया है. फिलहाल मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक नमो भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है. 

6/14

नए RRTS सेक्शन की लंबाई

इस सेक्शन की लंबाई लगभग 12 किलोमीटर है. साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेनें चलने से आरआरटीएस के संचालित खंड की लंबाई बढ़कर 54 किलोमीटर हो जाएगी. जिसमें 11 आरआरटीएस स्टेशन होंगे.  दिल्ली सेक्शन में न्यू अशोक नगर, आनंद विहार और सराय काले खां, तीन आरआरटीएस स्टेशन स्टेशन हैं. न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन के बीच के खंड का निर्माण भी अंतिम चरण में है. जून 2025 तक यह 82 किलोमीटर का पूरा कॉरिडोर पूरा हो सकता है. यात्री एक घंटे से भी कम समय में सरायकाले खां दिल्ली और मेरठ तक यात्रा कर सकेंगे. 

7/14

नोएडा फिल्म सिटी

ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनने जा रही है.  बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और भूटानी ग्रुप ने फिल्म सिटी का जिम्मा सभाला है.  पहले चरण का काम जनवरी में करीब 230 एकड़ में शुरू हो जाएगा जो तीन साल में पूरा होगा. ये फिल्म सिटी एक हजार एकड़ में बसाई जाएगी.

8/14

फिल्म सिटी की खासियतें

पहले चरण में 230 और दूसरे में 670 एकड़ भूमि को विकसित किया जाएगा. जनवरी में प्रथम चरण के तहत फिल्म सिटी का शिलान्यास कर दिया जाएगा. यह रामोजी फिल्म सिटी से भी बेहतर होगा.फिल्म सिटी में फूड कोर्ड, पांच सितारा होटल, हेलीपैड सब होंगे पानी के अंदर की शूटिंग की सुविधा होगी. फिल्म में करियर बनाने को स्कूल व विश्वविद्यालय खुलेंगे.गौतमबुद्धनगर और आसपास के जिलों में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी.

9/14

जेवर एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अप्रैल 2025 से अपनी हवाई सेवाएं शुरू कर देगा.इसे जेवर एयरपोर्ट के भी नाम से जाना जाता है. जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली-NCR में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को और राहत मिलेगी. अभी दिल्ली-NCR के पूरे हवाई यात्रा का बोझ अकेले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के कंधों पर है.जेवर एयरपोर्ट से पहले दिन लगभग 30 उड़ानों का संचालन किया जायेगा जिसमें 25 घरेलू फ्लाइट्स, 3 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और 2 कार्गो फ्लाइट्स शामिल होंगी. प्रमुख घरेलू मार्गों में लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, देहरादून और हुबली शामिल होंगे.

10/14

कब से होगी टिकट बुकिंग

पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ज़्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए निर्धारित हैं. ये उड़ानें इंडिगो और आकाशा एयर जैसी एयरलाइनों के साथ समझौतों के तहत संचालित होंगी. पूरी तरह से ऑपरेशन में आने पर, जेवर एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने की ओर अग्रसर होगा. प्रारंभिक उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग फरवरी 2025 में शुरू होने की संभावना है, यानी संचालन शुरू होने से लगभग 90 दिन पहले.

 

11/14

गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे एक छह-लेन राजमार्ग परियोजना है जो NH 334 को मेरठ से और एनएच 2 प्रयागराज बाईपास तक जोड़ेगी.  यह एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को 12 घंटे से कम करके मेरठ और प्रयागराज के बीच छह घंटे कर देगा.  इसकी शुरुआत मेरठ के बिजौली गांव से और प्रयागराज के जूदापुर दांदू गांव में समाप्त होती है.  वहीं साल 2025 के मार्च अप्रैल में इस एक्सप्रेसवे की शुरूआत हो सकती है.

12/14

26 अंडरपास

गंगा एक्सप्रेसवे के प्रस्तावित रूट पर 26 अंडरपास का निर्माण होगा. गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे मेरठ से संभल तक तीन जनसुविधा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां यात्रियों के लिए नाश्ता से लेकर आराम व वाहन में ईंधन भरवाने सहित अन्य सुविधाएं रहेंगी. जनसुविधा केंद्र के करीब अंडरपास भी बनाए गए हैं. जिससे मेरठ से संभल तक एक्सप्रेस-वे का हिस्सा ग्रुप-एक में आता हैं. ग्रुप-एक में सकरा टीला गंगा नदी पुल व अमरोहा में मंगरौला इंटरचेंज तथा संभल में इंटरचेंज के निकट जनसुविधा केंद्र बनाएं जाने हैं. यहां होटल, पेट्रोल पंप व आराम के लिए रूम समेत अन्य सुविधा होंगी.

13/14

लखनऊ- कानपुर एक्सप्रेसवे

लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे उत्तर में एक बहुप्रतीक्षित बुनियादी ढांचा परियोजना है.  यह 62 किमी लंबा, 6-लेन चौड़ा एक्सप्रेसवे है जो लखनऊ को कानपुर से जोड़ेगा. वहीं यह NH-27 के समानांतर चलेगा. उम्मीद है कि एक्सप्रेसवे यात्रा को कम करके क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा.  जिससे कनेक्टिविटी में सुधार, और व्यापार में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.  वहीं इसकी शुरूआत 2025 में होने की उम्मीद है.

14/14

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link