New Year 2025: कानपुर-लखनऊ से गोरखपुर तक... न्यू ईयर पर इन खूबसूरत स्थानों पर मुफ्त में मनाएं जश्न
New Year 2025: नए साल के स्वागत के लिए हर कोई तैयार है. लोग इस दिन को मनाने के लिए पहले से ही तैयारी कर लेते हैं. कुछ लोगों के लिए ये जश्न थोड़ा सा फीका होता है.कारण उनका बजट... हम आपको उत्तर प्रदेश की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर नए साल का जश्न फ्री में मना सकते हैं है या घूम सकते हैं.
Places to Visit With Friends without spending money
नए साल को लेकर लोग उत्साहित होते हैं. । वह नए साल को यादगार तरीके से मनाने के लिए दोस्तों या परिवार के साथ कुछ खास करना पसंद करते हैं. हालांकि न्यू ईयर पार्टी या ट्रिप पर जाने के लिए जेब पर बोझ भी पड़ता है. आइए जानते हैं आप सस्ते में कहां पर नया साल मना सकते हैं.
नया साल
नए साल का स्वागत जश्न की तरह किया जाता है. 31 दिसंबर या 1 जनवरी को लोग पार्टी करते हैं या बाहर घूमने के लिए जाते हैं. नया साल मनाने के लिए पार्टी या बाहर जाना कई बार जेब पर बहुत भारी पड़ता है. हर व्यक्ति जश्न मनाना चाहता है पर अपने बजट का ध्यान तो रखना ही है.
कम खर्च में जश्न शानदार
हालांकि अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो भी नए साल का जश्न उतने ही मजेदार तरीके से मना सकते हैं. अगर आप बिना पैसे खर्च किए ये दिन बिताना चाहते हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन विकल्प हैं जहां आप फ्री में मस्ती कर सकते हैं. हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताया जा रहा है, जहां नए साल पर आप फ्री में घूम सकते हैं.
मंदिर जाएं
भारत में अधिकतर लोग नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक रूप से करते हैं. आप नए साल के मौके पर परिवार या दोस्तों के साथ सुबह-सुबह मंदिर जा सकते हैं. आप अपने शहर के प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए जा सकते हैं. यहां आपका पैसा भी खर्च नहीं होता और मन को शांति भी मिलेगी.
गुरुद्वारा में मत्था टेकें
नए साल की शुरूआत के लिए आप गुरुद्वारे जा सकता है. यहां पर मत्था टेकने में आपको बहुत शांति मिलेगी. इसके अलावा गुरुद्वारे में माथा टेंकने जा सकते हैं. दिल्ली में हैं तो अक्षरधाम या बंगला साहिब गुरुद्वारे जा सकते हैं.
यूपी की इन जगहों पर जाएं
कानपुर के रहने वाले हैं तो जेके टेंपल, परमट में स्थित आनंदेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं. लखनऊ में हैं तो मां चंद्रिका देवी मंदिर, हनुमंत धाम, हनुमान सेतु मंदिर जा सकते हैं. प्रयागराज में लेटे हनुमान जी के दर्शन करने या संगम स्नान के लिए जा सकते हैं.
स्थानीय पार्क
आप शहर से बाहर नहीं जा सकते हैं तो अपने शहर के किसी बड़े पार्क या गार्डन में जाएं. परिवार और दोस्तों के साथ सुबह-सुबह की ठंडक और ताजा हवा के बीच टहलें और पिकनिक मनाएं. दोस्तों या परिवार के साथ पार्क में पिकनिक मना सकते हैं. ये आपके लिए शानदार रहेगा. पार्क में नए साल का जश्न मजेदार तरीके से मना सकेंगे और इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा.
लखनऊ -कानपुर पार्क
लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क, लोहिया पार्क और कानपुर में मोती झील और ग्रीन पार्क घूमने जा सकते हैं. ये पल यादगार रहेंगे और शानदार. इन जगहों पर आप नए साल का आनंद भी लेंगे और वो भी कम बजट में.
घाट या झील के किनारे समय बिताएं
नए साल पर आप शहर में आसपास घाट या झील के किनारे समय बिताएं. यहां पर आप प्रकृति का आनंद लें. इन जगहों पर दोस्तों के साथ गेम्स खेलें या फोटोग्राफी करें.
वोटिंग का लुत्फ
लखनऊ कानपुर के रहने वाले हैं तो 1090 और गंगा बैराज पर नए साल के मौके पर जा सकते हैं, जहां आप घाट के किनारे घूम सकते हैं.यहां पर आप बोटिंग कर सकते हैं. वाराणसी के गंगा घाटों पर घूमने जा सकते हैं.
हैरिटेज
नए साल पर आप अपने शहर के ऐतिहासिक स्थानों की सैर करें. पुराने किले, स्मारक और ऐतिहासिक इमारतें देखना मजेदार होगा. लखनऊ में इमामबाड़ा और रेजिडेंसी की सैर कर सकते हैं. अलीगढ़ का किला देख सकते हैं. आगरा में बहुत सी ऐतिहासिक इमारतें हैं, जहां पर आपका न्यू ईयर शानदार रहेगा.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.