Rain In Lucknow: मूसलाधार बारिश ने लखनऊ को किया पानी पानी, सड़क से विधानसभा परिसर तक जलमग्न

Lucknow News: लखनऊ में हो रही झमाझम बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए जिससे बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. हर जगह पानी भरा है.

पद्मा श्री शुभम् Wed, 31 Jul 2024-4:53 pm,
1/9

स्विमिंग पूल में तबदील

लखनऊ का दृश्य ऐसा हो गया है कि जैसे यहां की सड़कें सड़कें न होकर स्विमिंग पूल में तबदील हो गए हैं. दिन में छाए काले बादल से ऐसा लग रहा है जैसे बारिश होने की संभावनाएं बरकरार हैं. 

2/9

बरसात का पानी

नगर निगम कार्यालय में तो बरसात का पानी इस कदर भर गया है कि आवाजाही में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुर्सियों पर पैर रखकर निगम कर्मचारी काम करने को मजबूर हो गए हैं.   

3/9

जोन 1 के जोनल का कार्यालय

जोन 1 के जोनल का कार्यालय पानी से लबालब हो गया है. नगर निगम के कर्मचारियों को काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.   

4/9

लखनऊ विधानसभा का हाल

उत्तर प्रदेश की लखनऊ विधानसभा का हाल बुरा है. 7 नंबर गेट पर बारिश का पानी लबालब भर गया.   

5/9

दूसरे गेट से बाहर निकाला गया

विधानसभा का हाल इतना बुरा हो गया कि सीएम योगी को दूसरे गेट से बाहर निकाला गया.  

6/9

बोट से सवारी

लखनऊ के मौलवीगंज में लोगों ने तो बोट से सवारी तक करनी शुरू कर दी.   

7/9

सदस्यों के आनेजाने में बाधा

कर्माचरी और विधानमंडल के सदस्यों के आनेजाने में बाधा पड़ रही है. बारिश के कारण लखनऊ नगर निगम की छत भी लीक होने लग गई.  

8/9

नगर निगम

वैसे तो नगर निगर की जिम्मेदारी शहर को साफ और व्यवस्थित रखने की है लेकिन बारिश ने नगर निगम को ही परेशान कर दिया.   

9/9

जलभराव

वहीं, बारिश से पहले ही शहर में कहीं जलभराव न हो इसकी जिम्मेदारी भी नगर निगम की होती है, लेकिन यहां तो बारिश से नगर निगम की छत भी लीक हो गई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link