प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को नहीं मिला मकान तो पहुंचे डूडा ऑफिस. 10 मार्च से लगातार लाभार्थी लगा रहे डूडा ऑफिस के चक्कर लेकिन अभी भी उनकी समस्या का नहीं हुआ कोई समाधान. लाभार्थियों का कहना है कि जब अधिकारी से बात की तो वो तारीख पर तारीख दे रहे हैं. लाभार्थियों ने जमा कर दिया है सारा पैसा, उसके बाद भी नहीं दिया जा रहा मकान.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मकान लाभार्थी मंजू यादव का बयान
हम अपने मकान के लिए आए यहां पर जो की हमने 2021 में भरा था और 2024 चल रहा है. अभी कोई कब्जा नहीं मिला पैसे हम लोगों के पूरे जमा हो चुके हैं. अधिकारी से जब बात करते हैं तो एक डेट देकर हम लोगों को टाल देते हैं, हर 15 दिन पर एक डेट दे देते हैं हम लोगों को 10 मार्च को हम लोगों को लाइटहाउस बुलाया गया था. मोदी जी के सारे कारनामे दिखाने के बाद डमी रूपी चाबी दे दी गई थी, की एक हफ्ते में हम आप लोगों को चाबी दे दी जाएगी. लेकिन 10 मार्च से आज 27 सितंबर हो गई 8 महीने कंप्लीट हो गए हैं अभी तक हम लोगों को कोई भी चाबी नहीं मिली.


यह भी पड़ें : UP Uttarkhand News LIVE: उत्तराखंड में नया भू कानून लाएगी धामी सरकार, कानपुर में बांग्लादेशी क्रिकेट फैन से मारपीट
यह भी पड़ें : Lucknow Gangrape Case: 5वीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप केस में एडिशनल SHO सस्पेंड, FIR दर्ज करने में लापरवाही पर गिरी गाज​