पीएम मोदी ने कल्याण सिंह के पोते से की बात, कहा- उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर
पीएम मोदी ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के दौरान कल्याण सिंह ने उन्हें भी याद किया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में पहले से सुधार है. उनका इलाज लखनऊ के एसजीपीजीआई में चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याण सिंह के पोते से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो रहा है. पीएम मोदी ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के दौरान कल्याण सिंह ने उन्हें भी याद किया.
कल्याण सिंह के सेहत में हो रहा सुधार
लखनऊ पीजीआई प्रवक्ता के अनुसार कल्याण सिंह बातचीत में जवाब भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया में कल्याण सिंह के निधन को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं वो भ्रामक हैं. क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग (सीसीएम) में भर्ती कल्याण सिंह का उपचार आधा दर्जन डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. डॉ. धीमन ने बताया कि पहले से सेहत में सुधार है. संक्रमण भी कम हुआ है. ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन सामान्य है.
कल्याण सिंह से मिले जेपी नड्डा
बीते गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से विमान के जरिए लखनऊ आए. नड्डा के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी दिल्ली से लखनऊ आए. हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एवं महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा समेत कई मंत्रियों और बीजेपी पदाधिकारियों ने नड्डा का स्वागत किया.
Viral Video: शेरों का कुनबा कर रहा था मस्ती, तभी इस जानवर की हुई एंट्री, फुर्र हुआ पूरा समूह
नड्डा हवाईअड्डे से मुख्यमंत्री और अन्य पदाधिकारियों के साथ सीधे एसजीपीजीआई गए. उन्होंने कल्याण सिंह का हाल-चाल पूछा और उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों की टीम से भी बातचीत की. गौरतलब है कि कल्याण सिंह को चार जुलाई को शाम साढ़े पांच बजे एसजीपीजीआई के आईसीयू में भर्ती किया गया था. इसके पहले उनका डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में उपचार चल रहा था.
WATCH LIVE TV