रायबरेली में कार और पिकअप की टक्कर में ढाई साल की मासूम की मौत, छह की हालत नाजुक
Rae Bareily News: रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर मारी कार में जोरदार टक्कर , घटना के बाद मच गया हडकंप
Syed Husain Akhta/Raebareli: रायबरेली में एक कार और पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई , टक्कर में ढाई वर्षीय मासूम की मौत हो गई जबकि छह अन्य गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज लखनऊ मार्ग पर पंचशील डिग्री कॉलेज के पास का है। यहां प्रयागराज के रहने वाले नौशाद अपने चचेरे भाई मिराज को छोड़ने के लिए अर्टिगा कार से परिवार समेत लखनऊ एयरपोर्ट जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, कार में सवार ढाई वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , वहीं महिलाओं समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए है . स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां सभी की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
पिकअप चालक हुआ फरार
शोर सुन आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लोगों ने सभी घायलों को कार से निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .पुलिस पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है, चालक मिलते ही उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा .