राजूपाल हत्याकांड: अतीक अहमद पर आरोप तय, दिनदहाड़े हुई वारदात से हिल गया था प्रदेश
Raju Pal Murder Case: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद पर आरोप सिद्ध हुए हैं.
लखनऊ: गुजरात के साबरमती जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद को बड़ा झटका लगा है. बसपा विधायक राजूपाल राजूपाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद पर आरोप सिद्ध हो गए हैं. सीबीआई कोर्ट ने अतीक अहमद के खिलाफ दंगा, क्रिमिनल कॉन्सपिरेंसी, बलवा जैसे मामलों में आरोप सिद्ध किए हैं. इस मामले में अतीक का भाई अशरफ भी पेश हुआ. अशरफ हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. सीबीआई 1 कविता मिश्र की कोर्ट ने मामले में एविडेंस के लिए 3 नवंबर को अगली तारीख दी है.
क्या था राजू पाल हत्याकांड मामला?
25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल पर गोलियों की बौछार कर दी गई थी. वे गाड़ी चला रहे थे. जीटी रोड पर अमितदीप मोटर्स के पास घटनास्थल पर गोलियों से छलनी Qualis और Scorpio गाड़ियों से घायलों को बाहर निकाला गया. राजू पाल को ऑटो के जरिए जीवन ज्योति हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस शूटआउट में संदीप यादव और देवीलाल भी मारे गए थे. दिनदहाड़े हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया.
हत्याकांड के 10 दिन पहले हुई थी राजू पाल की शादी
विधायक राजू पाल की नवविवाहिता पत्नी पूजा पाल ने धूमनगंज थाने में तत्कालीन सपा सांसद अतीक अहमद, उनके छोटे भाई अशरफ, करीबियों फरहान, आबिद, रंजीत पाल, गुफरान, समेत नौ लोगों के खिलाफ धारा मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें कि हत्या से 10 दिन पहले ही राजू पाल की पूजा से शादी हुई थी. अतीक अहमद तब फूलपुर से सपा सांसद था. अतीक के भाई अशरफ को चार महीने पहले ही अक्टूबर 2004 में हुए शहर पश्चिमी विधानसभा के उपचुनाव में राजू पाल के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.
बाहुबली ने सीएम योगी की तारीफ की
पेशी पर लखनऊ आए बाहुबली पूर्व विधायक अतीक अहमद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उसने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहादुर और ईमानदार हैं. वह बहुत मेहनत कर रहे हैं. अतीक के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.