UP Paper Leak Case: 2006 में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में सेंधमारी कर पेपर लीक करने के मामले में सुभाषपा विधायक बेदी राम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गुरुवार को एमपी एमएलए गैंगस्टर कोर्ट में बेदी राम, विपुल दुबे और अन्य 16 आरोपियों को पेश किया गया. आरोपियों की ओर से कोर्ट में डिस्चार्ज अर्जी दाखिल की गई, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. कोर्ट ने सभी आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं जिसके बाद मामले का ट्रायल शुरू हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में एसटीएफ द्वारा की गई जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी


2006 का है पेपर लीक मामला
2006 में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में पेपर लीक की घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. इस मामले में एसटीएफ ने व्यापक जांच की और साक्ष्यों के आधार पर विधायक बेदी राम, विधायक विपुल दुबे सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसटीएफ ने इनके खिलाफ कृष्णा नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद सभी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी.


विधायकों का बयान
विधायक बेदी राम और विधायक विपुल दुबे ने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और न्याय की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि वे निर्दोष हैं और न्यायालय में यह साबित करेंगे. 


ये भी देखें: "कोर्ट के आदेश पर कुछ नहीं बोलेंगे", कांवड़ यात्रा मार्ग में नेम प्लेट विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री का यूटर्न


एसटीएफ की कार्यवाही


एसटीएफ के अनुसार, 2006 में हुए पेपर लीक मामले में जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले थे. इन साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की गई. एसटीएफ ने बताया कि पेपर लीक के इस मामले में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ था, जिसमें कई बड़े नाम शामिल थे.


आरोप तय, ट्रायल शुरू
अब इस मामले में कोर्ट ने आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं और ट्रायल शुरू हो चुका है. कोर्ट में मामले की सुनवाई नियमित रूप से होगी और न्याय प्रक्रिया के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएंगे. इस हाई-प्रोफाइल मामले में सभी की नजरें कोर्ट की कार्यवाही पर हैं और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि न्यायालय किस निष्कर्ष पर पहुंचता है. इस मामले ने शिक्षा प्रणाली में सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिन्हें सुलझाने की दिशा में यह ट्रायल एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ें:  कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद