School Holiday in February 2025: जनवरी का महीना बीत चुका है. फरवरी शुरू हो रही है. जनवरी में ठंड से स्‍कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई थी, जो अब खत्‍म हो गई है. फरवरी में भी स्‍कूलों की लंबी छुट्टी होने वाली है. फरवरी महीने में बसंत पंचमी से लेकर महाशिवरात्रि तक पड़ेगी. जानते हैं फरवरी महीने में कितने दिन स्‍कूल बंद रहने वाले हैं?. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बसंत पंचमी और महाशिवरात्रि 
बता दें कि फरवरी महीने में बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा, गुरु रविदास जयंती, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, महाशिवरात्रि पड़ेंगे. वहीं, मार्च में होलिका दहन, जमात उल विदा और ईद उल फ‍ितर पड़ेंगे. अप्रैल में राम नवमी, महावीर जयंती और गुड फ्राइडे पड़ेगा.   


फरवरी महीने में कितनी दिन छुट्टी? 
3 फरवरी (सोमवार) : बसंत पंचमी 
12 फरवरी (बुधवार) : गुरु रविदास जयंती 
19 फरवरी (बुधवार) : छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मदिन
26 फरवरी (बुधवार) : महाशिवरात्रि 


मार्च में कितने दिन छुट्टी?
13 मार्च (गुरुवार) : होलिका दहन 
14 मार्च (शुक्रवार) : होली 
28 मार्च (शुक्रवार) : जमात उल-विदा 
30 मार्च (रविवार) : गुड़ी पड़वा 
31 मार्च (सोमवार) : ईद-उल-फितर 


अप्रैल में कितने दिन छुट्टी?
6 अप्रैल (रविवार) : राम नवमी 
10 अप्रैल (गुरुवार) : महावीर जयंती 
18 अप्रैल (शुक्रवार) : गुड फ्राइडे 



यह भी पढ़ें : UP Madarsa Board Exam 2025: यूपी में मदरसा बोर्ड की परीक्षा का ऐलान, देखें कब से होंगे एग्‍जाम


यह भी पढ़ें :  आया प्यार का त्योहार... वैलेंटाइन वीक में ताजमहल ही नहीं, यूपी की ये रोमांटिक जगहें बेस्ट