The Sabarmati Report Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने उनसे मंगलवार को मुलाकात की. मध्य प्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश में भी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को टैक्स फ्री किया जा सकता है. इस फिल्म में गुजरात में गोधरा दंगे के पहले साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुए अग्निकांड की घटना को दिखाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द साबरमती रिपोर्ट को एकता कपूर की अगुवाई वाले बालाजी मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. यह 27 फरवरी 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाए जाने की घटना पर आधारित है. विक्रम मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी इस फिल्म के अहम किरदार है. फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. 


फिल्म बनने के बाद से ही सुर्खियों में है. सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन पर आपत्ति जताते हुए इन्हें दोबारा शूट करने का आदेश दिया था. कांग्रेस जैसे कुछ विपक्षी दल इस फिल्म की टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि ये फिल्म सांप्रदायिक सोच को बढ़ावा देने वाली है. महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक पहले इस फिल्म की रिलीज को उन्हें सोची समझी रणनीति बताया है.


तस्वीर में विक्रांत काले रंग की हुडी में दिख रहे हैं. साबरमती फिल्म को लेकर फिल्म के किरदार तमाम जनप्रतिनिधियों और सरकार से मुलाकात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इस फिल्म को लेकर टिप्पणी की है और कहा है कि आखिरकार पूरी सच्चाई सामने आई है. पीएम ने कहा था कि झूठा प्रचार ज्यादा दिन तक नहीं चलता है. साबरमती एक्सप्रेस में 27 फरवरी 2002 को  ट्रेन में आग लगा दी गई थी. इसमें ट्रेन की एक बोगी में झुलसकर 59 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद गुजरात के गोधरा में दंगे भड़क गए थे.


और पढ़ें


यूपी में महंगे होटल-गेस्टहाउस से मुक्ति, आम आदमी को भी मिलेंगे सस्ते मैरिज हॉल-बारातघर


यूपी में खुलेगी देश की पहली नाइट सफारी, 900 एकड़ का जंगल, टूरिस्ट रात में देखेंगे शेर-टाइगर जैसे जानवरों का रोमांच