लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित ऐतिहासिक धरोहरों का आज से पर्यटक दीदार कर सकेंगे. इस दौरान पर्यटकों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. बिना मास्क के इमारतों में एंट्री नहीं होगी. जबकि इमारतों में एंट्री के लिए डिजिटम पेमेंट को अनिवार्य कर दिया गया है. पर्यटकों के प्रवेश और निकास के द्वार की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. बड़ा इमामबाड़ा में एक समय में 200 तो छोटा इमामबाड़ा में 40 को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी. इसको लेकर डीएम अभिषेक प्रकाश ने देर रात आदेश जारी किया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 ई-टिकटों की होगी बिक्री
डीएम ने अभिषेक प्रकाश ने बताया कि बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, पिक्चर गैलरी समेत नॉन कंटेनमेंट जोन में स्थित सभी ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. बिना फेस मास्क व सैनिटाइजेशन के प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रवेश द्वार पर पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग व पल्स ऑक्सीमीटर से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा. आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए ई-टिकटों की बिक्री की जाएगी.स्मारकों की पार्किंग व कैफेटेरिया में डिजिटल पेमेंट को ही बढ़ावा दिया जाएगा.  


ग्रुप फोटोग्राफी पर रहेगी प्रतिबंध 
डीएम ने आगे बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा. पर्यटन स्थल पर ग्रुप फोटोग्राफी पर प्रतिबंध रहेगी. परिसर में भीड़ एकत्र नहीं की जा सकेगी. पर्यटकों के लिए प्रवेश के बाद आंतरिक परिसर में बने रहने की समयावधि भी निश्चित की जाएगी.


हफ्ते में दो दिन रहेंगे बंद 
उन्होंने बताया कि लाइसेंस धारक गाइड व फोटोग्राफर्स को प्रोटोकॉल के साथ ही कार्य की अनुमति होगी. परिसर के अंदर किसी भी प्रकार की खाद्य वस्तुओं के प्रयोग की मनाही रहेगी. परिसर में स्थापित कैफेटेरिया द्वारा केवल पानी की बोतलों का डिजिटल पेमेंट के आधार पर वितरण किया जा सकेगा. स्टॉफ स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करेगा. ऐतिहासिक स्थलों, शौचालयों, बेंच आदि का अनिवार्य रूप से सैनिटाइजेशन किया जाएगा. पर्यटन स्थल सोमवार से शुक्रवार तक खोले जाएंगे. शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते यह बंद रहेंगे.


फर्जी पुलिसकर्मी बन कर रहे थे वसूली, पुलिस ने 3 बदमाशों को ऐसे किया गिरफ्तार


Desi Jugaad Video: गर्मी से परेशान था मजदूर, ईंट और सीमेंट से बना दिया देसी Cooler


WATCH LIVE TV