Lucknow News:  उत्तर प्रदेश में 11 सीनियर IPS अफसरों का तबादला किया गया है. 2 जिलों के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं. लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर को लखनऊ जोन का एडीजीजी बनाया गया है. अमरेंद्र कुमार सेंगर अब लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर 1995 बैच के अफसर हैं.  इनके पास लखनऊ जोन एडीजी का चार्ज है. वह एसएसबी में आईजी रह चुके हैं.  प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर IPS रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


IPS अधिकारियों का एक और तबादला किया गया है.
1-IPS-तरुण गाबा पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बने 
2:-प्रशांत कुमार द्वितीय बने आईजी रेंज लखनऊ, 
3:-विद्यासागर मिश्रा बने एसपी रामपुर, 
4:-राजेश द्विवेदी बने एसपी कुंभ प्रयागराज
5:-यमुना प्रसाद बने डीसीपी नोएडा


 


 11 बड़े पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर


यूपी में 11 बड़े पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर हटाए गए हैं. उन्हें  एडीजी जोन लखनऊ बनाया गया.  उनकी जगह अमरेंद्र सेंगर लखनऊ पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. पीसी मीना को ADG आवास निगम बनाया गया है. विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम, जय नारायण सिंह को पीटीसी सीतापुर भेजा गया.  LV एंटनी देव कुमार को ADG सीबीसीआईडी बनाया गया, के सत्यनारायण को ADG ट्रैफिक बनाया गया, BD पालसन को एडीजी ट्रेनिंग बनाया,  प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर IPS रमित शर्मा को बरेली जोन का एडीजी बनाया गया है. 


यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक में बड़ा एक्शन, परीक्षा कराने वाली कंपनी एजुटेस्ट ब्लैक लिस्ट, पुनर्परीक्षा की डेट पर जल्द अपडेट