UP Education Officers Transfer: उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला. आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षाधिकारियों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर हुए हैं. चार जिलों में नए डीआईओएस (डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल) की तैनाती की गई है. जबकि कई जिलों के डीआईओएस को बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर भेजा गया है सभी को तुरंत अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों के बदले DIOS
बरेली, मऊ, संभल और महोबा जिलों में नए डीआईओएस की तैनाती की गई है. राघवेंद्र सिंह को महोबा जिले का डीआईओएस बनाया गया है. वह रामपुर के बीएसए रह चुके हैं. वहीं राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य श्यामा कुमार को डीआईओएस संभल बनाया गया है. बरेली के नए डीआईओएस अजीत कुमार होंगे. वह डायट बरेली के वरिष्ठ प्रवक्ता हैं. इसके अलावा वीरेंद्र प्रताप सिंह को डीआईओएस मऊ बनाया गया है. वह  अपर सचिव शोध माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज हैं.


इनकी तैनाती भी बदली
वीरेंद्र प्रताप सिंह की जगह सकनद शुक्ल को अपर सचिव शोध माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा डीआईओएस महोबा रहे गिरधारी लाल कोली, डीआईओएस मऊ रहे रमेश कुमार सिंह, डीआईओएस बरेली रहे देवकी सिंह और डीआईओएस संभल रहे वेदराम को बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर भेजा गया है. सभी को तुरंत अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें :  छोले भटूरे खाते-खाते आया हार्ट अटैक, वही धड़ाम से गिरा, हो गई मौत


इसे भी पढे़ं: महाकुंभ में कॉल सेंटर सिस्टम, सुई भी खोई तो 10 सेंटर से LIVE मदद, सोशल मीडिया से लेकर विशाल स्क्रीनों तक फ्लैश होगी सूचना


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर