UP School News: यूपी में बंद हो जाएंगे 27 हजार प्राइमरी स्कूल? सरकार के कदम पर क्यों मचा हड़कंप
UP News: उत्तर प्रदेश से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां यूपी सरकार द्वारा एक नया फैसला लिया गया. इसके अनुसार सरकार 27 हजार बेसिक स्कूलों को बंद कर सकती है. तो वहीं दूसरी तरफ यूपी सरकार इस खबर का खंडन कर रही है. पढ़िए पूरी खबर ...
UP School News: उत्तर प्रदेश से बहुत बड़ी खबर सामने आई है. जहां सूत्रों के हवालों से खबर है कि सरकार का बेसिक शिक्षा विभाग 27000 बेसिक स्कूलों को बंद कर सकता है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार ने इस खबर का खंडन किया है. खबरों का खंडन करते हुए यूपी सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग की महानिदेशक कंचन वर्मा ने कहा कि मीडिया में ऐसी बातें चल रही हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 27000 हजार बेसिक स्कूलों को बंद करने वाली है. लेकिन ये सभी बातें पूरी तरह से निराधार और भ्रम पैदा करने वाली हैं. उन्होंने आगे बोला कि ऐसी किसी भी प्रकार की योजना पर सराकर और शिक्षा विभाग काम नहीं कर रहा है.
क्या स्कूल होंगे मर्ज
डीजी कंचन वर्मा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में ऐसे सभी स्कूलों को मर्ज करने का निर्देश दिया गया है. डीजी के निर्देश के अनुसार यूपी के सारे ऐसे परिषदीय स्कूल जहां 50 से कम छात्र पढ़ते हैं. उनका दूसरे स्कूलों में विलय किया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी 14 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल मिलाकर 27,764 परिषदीय स्कूलों हैं. जहां 50 से भी कम विद्यार्थी पढ़ाई करने आते हैं.
कब हुई थी बैठक
डीजी ने 23 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की थी. बैठक में उन्होंने कहा कि भारत सरकार स्कूलों को पूरी तरह से व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सफल होने के लिए व्यावहारिक बनाने की दिशा में कदम उठा रही है. इसलिए जिस स्कूल में कम छात्र पढ़ते हैं. उनका विलय नजदीकी स्कूलों के साथ किया जाएगा. इसके बाद डीजी ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि 50 से कम छात्र वाले बेसिक स्कूलों के आंकड़ों और प्राथमिकता को आधार मानते हुए सारी तैयारी पूरी की जाए. शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश में डीजी ने कहा कि विलय स्कूल के नजदीकी स्कूल में ही किया जाए.
और पढ़ें - UP पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी की CM योगी से मुलाकात, कभी आ सकते हैं परीक्षा के परिणाम
और पढ़ें - छठ पूजा के लिए यूपी सरकार ने बसों का बेड़ा उतारा,पूर्वांचल के शहरों को चलेंगी बसें
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!