लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जेलों में लंबे समय से चली आ रही जेल वार्डर की कमी को अब जल्दी ही दूर कर दी जाएगी. इस संबंध में विभाग की ओर से कदम बढ़ा दिए गए हैं. उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस ओर अपने कदम बढ़ाते हुए जेल वार्डर के कुल 2833 पदों पर भर्ती निकालने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. इस संबंध में बोर्ड के द्वारा परीक्षा आयोजित करने को लेकर कार्यदायी संस्थाओं से आवेदन भी मांगे गए. ऐसी संभावना जताई गई है कि इसके लिए छह से आठ लाख अभ्यर्थी आवेदन करें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भर्तियों के लिए तैयारी 
कार्यदायी संस्था को परीक्षा से पहले और बाद में ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा के साथ ही दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन जैसी कार्यवाहियों के बाद भर्ती बोर्ड को आखिरी चयन सूची को तैयार करके देना होगा. इस बात पर गौर करना होगा कि इन भर्तियों के लिए कार्यदायी संस्थाओं से आशय पत्र यानी एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट सितंबर की 15 तारीख तक भर्ती बोर्ड द्वारा आमंत्रित किए गए हैं. कारागार विभाग में खाली इन पदों को भरे जाने के बाद कई अभ्यर्थियों को नौकरी मिल पाएगी, हालांकि परीक्षा में बैठने वाले लोगों को हर एक मानक पर खरा उतरना होगा. अच्छी खबर ये है कि बंदी रक्षक के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 


प्रोन्नति के लिए होगी परीक्षा
वहीं दूसरी ओर प्रदेश पुलिस में तैनात किए गए कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए से लेकर ग्रेड बी के पदों पर भर्ती बोर्ड ने प्रोन्नति लिए भी कार्यदायी संस्थाओं से आवेदन के लिए आमंत्रित किया है जिनको ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करना होगा. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, मानसिक सामर्थ्य के साथ ही तर्कशक्ति, कंप्यूटर साइंस से संबंधित प्रश्न  पूछे जाएंगे. जिसमें 563 कंप्यूटर ऑपरेटर भी भाग लेंगे. परीक्षा पास करने पर कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पद पर प्रमोशन दिया जाएगा.


और पढ़ें- IAS Transfer: यूपी में फिर तैनात हुए 6 जिलों में नये IAS अफसर, बदले डीएम की देखिए पूरी लिस्ट


और पढ़ें- Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड हो जाएगा कैंसल, यूपी के किसान तुरंत निपटा लें ये काम  


Weekly Horoscope: वृषभ, सिंह और मीन राशि वाले रहें सावधान, जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा सभी 12 राशि वालों का हाल