लखनऊ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त रहे पदों को प्रतीक्षा सूची से भरा जाएगा. करीब 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को 30 जून को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद शासन ने कार्यक्रम जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनआईसी की ओर से चयन और जिला आवंटन की सूची 26 जून को जारी की जाएगी. 28 से 29 जून तक जिलों में काउंसलिंग और दस्तावेजों की जांच होगी. 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती में खाली पदों को भरे जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों धरना प्रदर्शन किया था.


अभ्यर्थियों का कहना था कि 69000 शिक्षक भर्ती में लगभग 6 हजार पद खाली हैं. उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने 23 मार्च को इन खाली पदों को एक महीने में भरने का आश्वासन दिया था. एक महीने का आश्वासन अब तीन महीने बीत गया है. अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में कोई पहल नहीं की गई.


परिषदीय स्कूलों की 69000 शिक्षक भर्ती में इससे पहले दो चरणों की काउंसिलिंग हो चुकी है और करीब 64 हजार से अधिक अभ्यर्थी नियुक्त हो चुके हैं. पहले चरण की काउंसिलिंग में ही अनुसूचित जनजाति के 1133 पदों के लिए अभ्यर्थी नहीं मिले थे. वहीं, दोनों चरणों की काउंसिलिंग में भी अन्य वर्गों के भी पद खाली रह गए हैं. परिषद के अनुसार रिक्त पदों की संख्या करीब पांच हजार है.


WATCH LIVE TV