Lucnow News: उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्र स्मार्ट क्लासेस और एयरकंडीशनर जैसी हाईटेक सुविधाओं से लैस होंगे. ये प्राइवेट प्ले स्कूलों के मुकाबले भी बेहतर होंगे. लिहाजा योगी आदित्यनाथ सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को किराये के भवनों से निकालकर सरकारी भवनों में स्थापित कर रही है. छह वर्षों में 13 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों की तस्वीर बदली गई है.  8 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण चल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनरेगा योजना के तहत सरकारी भवनों में शिफ्ट
महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायती राज विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कर रहा है. किराये के मकानों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को मनरेगा योजना के तहत सरकारी भवनों में शिफ्ट करने के लिए निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. 


13 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र 
मनरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1981 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हुआ. वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी अब तक 1122 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र बन चुके हैं. आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाने में 132.62 करोड़ खर्च हो चुके हैं. 8 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र प्रगतिशील हैं.


कब कितने आंगनवाड़ी केंद्र बने
2019-20 में 2015 केंद्र
2020-21 में 4042 केंद्र
2021-22 में 1871 केंद्र
2022-23 में 2329 केंद्र 
2023-24 में 1981 केंद्र 


स्मार्ट टीवी और AC की सुविधा 
यूपी सरकार की योजना आंगनबाड़ी केंद्रों को न केवल भवनों तक सीमित रखने की है, बल्कि उन्हें प्रीप्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट सुविधाओं से लैस करने का भी है. इन केंद्रों में बच्चों के लिए पढ़ाई की सामग्री, स्मार्ट टीवी, और गर्मियों में आराम के लिए एसी जैसी सुविधाएं होंगी. बच्चों के खेलने के लिए भी विशेष इंतजाम रहेंगे. केंद्र पर टेबल, कुर्सी, और चित्रयुक्त किताबों की व्यवस्था होगी. 


वाटर प्यूरी फायर, बिजली, शौचालय भी होगा
एलपीजी सिलेंडर, वाटर प्यूरी फायर, बिजली, शौचालय भी होगा. इससे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या बढ़ी है. सरकार ने 15 अगस्त 2025 तक प्रदेश के 75 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कर का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 18 मानक तय किए गए हैं. आंगनवाड़ी केंद्रों को इन मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें : UPCCL News: बकाएदारों की अंधेरे में बीतेगी रात, बिजली विभाग ने काटे ताबड़तोड़ कनेक्शन


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!