लखनऊ: अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से ही चुनावी मोड में आ गई है. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी पार्टी ने यूपी बीजेपी के संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharendra Pradhan) को यूपी चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को यूपी चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज अलीगढ़ दौरे पर सीएम योगी, 14 सितंबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा


सह प्रभारियों के नाम का ऐलान


राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर सह-प्रभारियों के नामों का भी ऐलान किया गया है. पार्टी ने यहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सरोज पांडे और अर्जुन राम मेघवाल, शोभा करंदलाजे, विवेक ठाकुर, कैप्टन अभिमन्यू और अन्नपूर्णा देवी को यूपी चुनाव का सह प्रभारी बनाया है.



ये हैं संगठन प्रभारी


पश्चिम यूपी- संजय भाटिया
बृज- संजीव चौरसिया
अवध- सत्या कुमार
कानपुर- सुधीर गुप्ता
गोरखपुर- अरविंद मेनन
काशी- सुनील ओझा


प्रह्लाद जोशी उत्तराखंड के प्रभारी नियुक्त
वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है. उनके साथ बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी को भी सह प्रभारी बनाया गया है.


कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को कोर्ट से झटका, चलेगा बैंक मैनेजर को कत्ल की धमकी देने का मुकदमा


यूपी-उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव
साल 2022 की शुरुआत में कुल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें से 4 में बीजेपी की सरकार है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने इसके लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी है.


International Literacy Day 2021: 'विश्व साक्षरता दिवस' पर CM योगी ने दी बधाई, जानें कब हुई इस दिन की शुरुआत?


'बचपन का प्यार' के बाद सहदेव ने गाया 'मनी हाइस्ट' का 'बेला चाओ', Video ने मचाया तहलका


WATCH LIVE TV