UP BC Sakhi Recruitment: यूपी लोगों के लिए अच्छी खबर, 10वीं पास के लिए बैंक के बीसी सखी में 1544 पदों पर निकली बंफर वैकेंसी
UP BC Sakhi Recruitment: यूपी के ग्रामीण विकास विभाग में बंफर वैकेंसी निकली गई है. इस विभाग में 58,000 ग्राम पंचायतों में भर्ती की जानी है. लक्ष्य है कि इसमें बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सखी भर्ती की जाएगी.
UP BC Sakhi Recruitment: यूपी में बीसी सखी योजना के जरिए नई भर्ती निकाली गई है जिसके लिए नोटिफिकेशन भी निकाल दिया गया है. यूपी के स्टेट रूरल मिशन की ओर इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया. जिसके अनुसार, भर्तियां बीसी सखी के कुल 1544 पदों पर होनी है जिसके लिए मोबाइल ऐप्स के जरिए आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी. ऑफिशियल वेबसाइट upsrlm.org पर जाकर अपने आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकता है. राज्य सरकार की ओर से इस योजना को चलाई जा रही है ताकि यूपी की महिलाएं सशक्त हो पाए जिसके अंतर्गत बीसी सखी पदों पर भर्तियां की जानी है.
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
UP BC Sakhi के लिए इस तरह अप्लाई कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट upsrlm.org पर कैंडिडेट्स जाना होगा.
कैंडिडेट्स सखी बीसी एप्स पर भी जा सकते हैं.
वेबसाइट की होम पेज पर जाएं जहां Latest Recruitment के लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
Uttar Pradesh UP BC Sakhi Recruitment August 2023 के लिंक पर आप क्लिक करें.
अगले पेज पर पहुंचने पर Apply online के लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
मांगी गई डिटेल्स से भरकर रजिस्ट्रेशन करें और आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म होगा जिसे भर सकते हैं.
कॉरेस्पोंडेंट सखी की नियुक्ति
ग्रामीण विकास विभाग यानी डीओयूडी, यूपी सरकार (जीओयूपी) ने एक योजना शुरू किया है जिसके तहत प्रदेश की 58,000 ग्राम पंचायतों यानी जीपी में से हर एक में एक बीसी यानी कि बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट सखी को नियुक्त किया जाना है. इसी योजना के अंतर्गत फिलहान इन भर्तियों को किया जा रहा है जिसके लिए एप्लिकेश सिर्फ एप्स के माध्यम से किए जा सकेंगे.
10वीं पास के लिए वैकेंसी
इस वैकेंसी में अगर कोई आवेदन करना चाहे तो कैंडिडेट्स के पास कम से कम 10वीं पास की योग्यता अनिवार्य है जोकि मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास हो. कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से अधिक और 50 साल से कम हो. उम्मीदवारों को आरक्षण के बेस पर आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखकर बाकी की जानकारियां जुटाई जा सकती हैं.
और पढ़ें- UP Weather News: यूपी में बारिश से मौसम सुहाना, इन जिलों में झमाझम बारिश होने की है संभावना
और पढ़ें- Aligarh News: अलीगढ़ में बम की तरह तेज आवाज के साथ फटा एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन, दर्दनाक था हादसा
Watch: सैर पर निकले युवक पर सरेराह फायरिंग, सामने आया हमले का CCTV VIDEO