UP Rain Weather Update News: यूपी में बारिश का दौर जारी है. बारिश आगे के दिनों में भी ऐसी ही पड़ने वाली है. मौसम विभाग की माने तो 17, 18 अगस्त को भी बारिश होने की संभावना है. 15 अगस्त के दिन भी आसार है कि बारिश हो. आइए जानते हैं मौसम का हाल.
Trending Photos
UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है और ऐसी स्थिति में यूपी के लोगों को भीषण गर्मी से फिलहाल राहत है. खासकर अगस्त का महीना लोगों के लिए अधिक राहत भरा रहा. कई जगह बहुत तेज तो कई जगहों पर न के बराबर बारिश होने से दोनों ही स्थितियों में लोगों को अलग अलग तरह की परेशानियां भी उठानी पड़ रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 15 अगस्त को भी तेज बारिश हो सकती है जिसे लेकर फिलहाल का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी और पूर्वी भाग की बात करें तो यहां के कुछ इलाकों में बारिश पड़ने और बिजली गिरने के आसार दिख रहे हैं.
मध्यम से तेज बारिश
13 अगस्त यानी आज की बात करें तो प्रदेश के कई इलाकों में बारिश पड़ सकती है और पश्चिमी व पूर्वी भाग में भी बारिश पड़ने की संभावना है. इनमें एक दो जगह पर तेज बारिश पड़ने व बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बरेली, बिजनौर, लखीमपुर खीरी के साथ ही मुरादाबाद रविवार के दिन झमाझम बारिश पड़ सकती है. वहीं, पीलीभीत, रामपुर के अलावा सहारनपुर जिले और इसके आसपास वाली जगहों पर भी मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं.
इन जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
अमरोहा, बदायूं
बहराइच व बलरामपुर
बरेली, बस्ती
बिजनौर, देवरिया
गोंडा, गोरखपुर
कुशीनगर व लखीमपुर खीरी
गरज चमक के साथ इन जिलों में बारिश पड़ सकती हैं--
महाराजगंज, मेरठ
मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर
पीलीभीत, रामपुर
संतकबीर नगर व सहारनपुर
संभल, शाहजहांपुर
सिद्धार्थनगर, शामली
सीतापुर, श्रावस्ती व पास के इलाके.
14, 15, 16, 17, 18 को अगस्त यूपी का हाल
14 अगस्त को पूर्वी यूपी से अधिक बारिश पश्चिमी यूपी में हो सकती है और इस एरिया के एक दो जगहों पर तेज बारिश पड़ने और बिजली गिरने के भी आसार हैं. 15 अगस्त के दिन भी पश्चिमी के साथ ही पूर्वी यूपी की कई जगहों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश पड़ सकती है. 15 अगस्त को वैसे तो कही भी तेज बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है लेकिन इस दिन कई जगहों पर बारिश पड़ सकती है. 16, 17 और 18 अगस्त को पूर्वी यूपी में अधिक बारिश पड़ने की संभावना है. पश्चिमी यूपी की कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
Watch: सैर पर निकले युवक पर सरेराह फायरिंग, सामने आया हमले का CCTV VIDEO