लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की संशोधित तारीख घोषित कर दी गई है. बीएड में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई को किया जाएगा. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को संशोधित प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया. इससे पहले यूपी BED की प्रवेश परीक्षा 19 मई को आयोजित होनी थी. कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण इसका आयोजन नहीं हो सका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- UP Anganwadi Bharti 2021: आंगनबाड़ी में 53,000 पदों पर बंपर वैकेंसी, 5वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन


उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने गुरुवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University)  के कुलसचिव को इस बाबत पत्र भी लिखा है. प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को ही सौंपी गई है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश परीक्षा की तारीख 18 जुलाई, प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट की तारीख 5 अगस्त, ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू होने की तारीख 10 अगस्त और शैक्षणिक सत्र के शुरू होने की तारीखी 30 अगस्त तय की गई है.


बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे
BED संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा. इसमें Objective Type प्रश्न पूछे जाएंगे. दोनों प्रश्न पत्रों में 50-50 प्रश्नों के दो सेक्शन होंगे. प्रत्येक खंड 100 अंकों का होगा. इस तरह कुल 400 अंकों की परीक्षा होगी. दोनों पेपरों में खंड ए अनिवार्य होंगे. 


बीएड की करीब 2.40 लाख सीटें
यूपी बीएड जेईई 2021 के जरिए राज्य के करीब 2900 कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा. इनमें बीएड की करीब 2.40 लाख सीटें हैं. उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 में करीब सवा छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. बीते साल करीब सवा चार लाख अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था.


कृष्ण के नाम पर 2022 का चुनाव लड़ने की तैयारी में अखिलेश यादव, सपा ने जारी किया 'कैंपेन सॉन्ग'


WATCH LIVE TV