UP PPS Transfer LIST 2024: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में 9 पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इसमें एएसपी स्तर के 9 पुलिस अधिकारी का तबादला किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जितेंद्र कुमार दुबे अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है. जबकि राजेश कुमार अब भारतीय अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज की जिम्मेदारी संभालेंगे. डॉ.तेज वीर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पद पर तैनाती दी गई है. राघवेंद्र सिंह प्रथम अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर जिम्मेदारी संभालेंगे. प्रवीन सिंह चौहान 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज की पोस्ट पर नियुक्त किए गए हैं. संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर की जिम्मा संभालेंगे. विवेक त्रिपाठी को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ बनाकर भेजा गया है. रश्मि रानी को अपर पुलिस अधीक्षक अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है. मोनिका चड्डा एएसपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ में तैनात रहेंगी. 


मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के पहले यूपी में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर हो चुके हैं. एक ही शहर या जिले में तीन साल से अधिक समय से तैनात अफसरों को दूसरी जगहों पर भेजा गया है. आने वाले समय में ऐसे ही और स्थानांतरण देखने को मिल सकते हैं. 


UP IPS Transfer List: यूपी पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 84 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट