CM Yogi Speech: संविधान दिवस के मौके पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित  संविधान की उद्देशिका का पाठन कराया. इस दौरान संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि दी. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की भूमिका को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न्याय, समता और बंधुता जैसे मूल्यों को संविधान में शामिल कर देश को एक मजबूत आधार प्रदान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 समितियों का निर्माण में योगदान
मुख्यमंत्री ने संविधान सभा के गठन और उसके ऐतिहासिक महत्व पर हुए कहा कि 1946 में बनी संविधान सभा ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में कार्य किया और 13 समितियों ने इसके निर्माण में योगदान दिया. बाबा साहेब की अगुवाई में बनी ड्राफ्टिंग कमेटी ने संविधान को अंतिम रूप दिया. 


देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधता 
सीएम योगी ने कहा कि हमारा संविधान 140 करोड़ देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधता है. भारत ने महिलाओं को मताधिकार का अधिकार देकर दुनिया में एक मिसाल कायम की.


कांग्रेस पर तीखा हमला
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने संविधान की उद्देशिका से छेड़छाड़ की और आपातकाल के दौरान ‘सेक्युलर’ और ‘समाजवादी’ शब्द जोड़कर संविधान की आत्मा का गला घोंटा गया. भाजपा सरकार ने संविधान के प्रति लोगों की आस्था को पुनः स्थापित किया है.


संविधान के आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान
सीएम योगी ने कहा कि यह समय संविधान के आदर्शो और मूल्यों को आत्मसात कर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के लक्ष्य को साकार करने का है. संविधान के अधिकारों और कर्तव्यों का संतुलन बताते हुए नागरिकों को अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी.


इसे भी पढे़: Dhirendra Shastri AttacK: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर झांसी में हमला


इसे भी पढे़: Varanasi News: कथावाचक प्रदीप मिश्रा के सत्संग में पहुंचे योगी, शिव महापुराण में मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!