ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ठंड के समय में राज्य के वासियों को शीतलहर से बचाने के लिए 20 करोड़ का स्पेशल प्लान लेकर आई है. इस प्लान के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को राहत दी जाएगी. पढ़िए पूरी खबर ...
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ठंड के समय में राज्य के वासियों को शीतलहर से बचाने के लिए 20 करोड़ का स्पेशल प्लान लेकर आई है. इस प्लान के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को राहत दी जाएगी. इस योजना के तहत जरुरतमंदों को वितरित किये जाने वाले कंबलों की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की होगी. साथ ही सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को निराश्रित व्यक्तियों, शरणार्थियों और प्रभावितों के अस्थायी आवास, भोजन, वस्त्र एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं. राहत विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को धनराशि आवंटित कर दी गई है. जिलाधिकारियों द्वारा कंबल और अलाव के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.
राहत आयुक्त ने बताया
राहत आयुक्त के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के हर कमजोर वर्ग के साथ हमेशा खड़े रहते हैं. योगी सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलायी जा रही हैं. सरकार कमजोर, असहाय वर्ग के लोगों को आपदा से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. ठंड की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शीतलहरी से निपटने के लिए 351 तहसील को कंबल के लिए पहली किस्त के रूप में 17.55 करोड़ रुपये आवंटितक किए गए हैं.
गाजीपुर, बुलंदशहर, गोरखपुर को सबसे ज्यादा धनराशि
वहीं अलाव के लिए एक करोड़ 75 लाख 50 हजार रुपये आवंटित किए गए. विभाग ने पहली किस्त के रूप में कुल उन्नीस करोड़ तीस लाख पचास हजार रुपये आवंटित किये हैं. इसमें 38 लाख 50 हजार रुपये की सर्वाधिक धनराशि गाजीपुर, बुलंदशहर, गोरखपुर, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के लिए आवंटित की गई है. सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को ठंड से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
अधिकारियों को दिए गए हैं निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहरी से निपटने के लिए जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को चिह्नित करने के निर्देश दिये हैं. शीतलहरी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है. सभी नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम एवं ग्रामीण इलाकों के सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने को कहा गया है. इसके अलावा हर शहर की सीमा के तहत मुख्य मार्गों एवं विशेषकर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सफेद थर्मोप्लास्टिक पेंट द्वारा पट्टियों को दर्शाने, रिफलेक्टर, सोलरकैट साईन एवं डेलिवेटर लगाने का काम समय से पूरा करने को कहा गया है. जिससे कोहरे के कारण दुर्घटना न हो.
नाम और मोबाइल नंबर होंगे
इसके अलावा अभियान चलाकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कृषि कार्यों में उपयोग में आने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम की पीली पट्टी लगवाने को कहा गया है, जिससे कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियत्रंण किया जा सके। शासन ने निर्देश दिया है कि सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में समय रहते रैन बसेरे एवं शेल्टर होम आदि की स्थापना कर ली जाए। रैन बसेरों-शेल्टर होम पर व्यवस्थापक का नाम और मोबाइल नंबर अवश्य दर्शाया जाए। जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रात में औचक निरीक्षण भी किया जाए।
और पढ़ें - बाराबंकी-हरदोई से सीतापुर तक इन जिलों से चलेंगी नई मेमू ट्रेनें,फर्राटेदार होगा सफर
और पढ़ें - मेरठ-मुरादाबाद समेत कई जिलों में बिछी कोहरे की चादर, यहां के लोगों ने निकाल ली रजाई
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!