लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काबू पाया जा रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 77 नए मामले सामने आए है. जबकि 98 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में इतने एक्टिव केस 
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण से 1 की मौत हुई है. यूपी में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1399 हैं. पिछले 24 घंटे में 253910 कोविड सैंपल की जांच की गई है. जबकि अब तक कुल 61592700 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत हो गई है. 


ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं भारतीय संसद भवन में लगे हैं उल्टे पंखे? बेहद रोचक है इसके पीछे की वजह


किस जिले में कितने केस 
प्रदेश में अब कोरोना के 100 से ज्यादा एक्टिव केस सिर्फ 3 जिलों (लखनऊ में 121, कुशीनगर में 108, प्रयागराज में 101 ) में हैं. बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 10 नए केस आए हैं. वहीं, प्रयागराज में 9, वाराणसी में 5, मरेठ और कानपुर में 4-4 मामले सामने आए हैं. सभी जिलों की स्थिति नीचे दी गई. देखें-