लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काबू पाया जा रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए है. जबकि 140 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में इतने एक्टिव केस 
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों में से 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक्टिव केस में निरंतर गिरावट आ रही है. इस समय 1,339 एक्टिव केस रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में 260581 कोविड सैंपल की जांच की गई है. जबकि अब तक कुल 61853252 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.6 % चल रही है. 


ये भी देखें- वैक्सीन लगते ही 'मम्मी-मम्मी' कहकर रोने लगी महिला, देखकर आप भी कहेंगे ऐसे तो बच्चे भी नहीं रोते


किस जिले में कितने केस 
गुरुवार को 38 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला. जबकि 36 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. केवल राजधानी लखनऊ में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों पाए गए हैं. वहीं, अलीगढ़, हाथरस, कसगंज, ललितपुर, महोबा, श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है. यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. बीते 24 घंटे में लखनऊ में 18, सुल्तानपुर में 6, आजमगढ़ में 7, प्रयागराज और वाराणसी में 2-2 मामले सामने आए हैं. सभी जिलों की स्थिति नीचे दी गई. देखें-