UP free tablet smartphone yojana: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. जल्द स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 25 लाख युवाओं स्मार्टफोन और टैबलेट बांटे जाएंगे. ताजा जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार युवाओं को अगले साल 2024 के मार्च माह तक 12.35 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन वितरित करेगी. फोन आपूर्ति करने वाली कंपनियों को समय से स्मार्ट फोन देने के निर्देश दे दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक स्मार्ट फोन की कीमत 9,972 रुपये है. योगी सरकार ने स्मार्ट फोन खरीदने के लिए यूपीडेस्को को नोडल एजेंसी बनाया है. यूपीडेस्को ने जेम पोर्टल पर टेंडर के लिए आमंत्रित किया था. टेंडर प्रकिया पूरी होने के बाद इस काम के लिए चार कंपनियों को चुना गया. जिनमें विजन डिस्ट्रीब्यूशन, एनएफ इंफ्राटेक सर्विसेज, सेलकान इंपैक्स तथा इंस्टेंट प्रोक्योरमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. 


विजन डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा 7,84,314, एनएफ इंफ्राटेक सर्विसेज द्वारा सैमसंग कंपनी के 5,88,235, सेलकान इंपैक्स द्वारा 6,86,275 तथा इंस्टेंट प्रोक्योरमेंट द्वारा लावा ब्रांड के 4,41,176 स्मार्ट फोन की आपूर्ति की जानी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 दिसंबर तक कुल लक्ष्य का 70 प्रतिशत इनको बांटना है और बाकी के लिए 21 फरवरी तक समय दिया गया है. 


क्या है स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना? 
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को डिजिटल रूप से सक्रिय बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. सरकार द्वारा युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए विभिन्न वर्गों के छात्रों को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरित करने का निर्णय लिया गया. इस योजना के तहत उच्च/उच्चतर शिक्षण संस्थाओं-स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामैडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पढ़ रहे छात्रों को इस योजना का लाभ मिलता है. प्रदेश सरकार, छात्रों को टैबलेट/स्मार्ट फोन उनके संबंधित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान के माध्यम से वितरित करती है. 


यूपी विधानसभा में सुरक्षा सख्त, विधायकों की सिफारिश पर विजिटर्स गैलरी में नहीं मिलेगा आसानी से प्रवेश 


Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 25 दिसंबर से 15 मार्च तक चलेगा भंडारा, भक्तों के लिए नि:शुल्क भोजन और आवास की होगी सुविधा