पवन सेंगर/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार देर रात वहां के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप चौहान के विरुद्ध भी कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश के बांदा के जिलाधिकारी (डीएम) का तबादला करने के बाद मध्य प्रदेश के जरिए हो रहे अवैध खनन के मामले में दोषी पाए गए एएसपी को निलंबित कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मसूरी में भारी बारिश से कैम्पटी फॉल में आया उफान, बाल-बाल बचे 200 से ज्यादा पर्यटक


मध्य प्रदेश के रास्ते अवैध खनन कराने के गंभीर आरोप
उन पर बीते दिनों मध्य प्रदेश के रास्ते अवैध खनन कराने के गंभीर आरोप लगे थे. शासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे. महेंद्र प्रताप चौहान के स्थान पर पीएसी सीतापुर में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को बांदा में एएसपी के पद पर तैनाती दी गई है.


लक्ष्मी निवास मिश्र को बांदा में एएसपी के पद पर तैनाती 
शासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे. शिकायत पर एसएसपी एसटीएफ को पूरे मामले की जांच सौपी गई थी. जांच में एएसपी की भूमिका संदिग्ध मिलने पर उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई. महेंद्र प्रताप चौहान के स्थान पर पीएसी सीतापुर में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को बांदा में एएसपी के पद पर तैनाती दी गई है.


सोशल मीडिया पर छाया मजदूर का VIDEO, छूट पड़ेगी हंसी और आ जाएगी फिल्म Matrix की याद


WATCH LIVE TV