mp news-सतना में एक स्कूल में एक छात्र को पढ़ाने के लिए चार टीचर स्कूल में हैं. हालांकि स्कूल में 6 बच्चें लेकिन केवल एक ही रेगुलर हैं.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के सतना से हैरान कर देने वाला सामने आया है, जहां स्कूल में 6 बच्चों के पढ़ाने के लिए चार शिक्षकों को रखा गया है. वैसै तो जिले में ऐसा आलम है कि किसी स्कूल में बच्चे स्कूलों में नहीं है तो किसी में शिक्षक ही नहीं है. कहीं स्कूल में बच्चे नहीं है तो किसी स्कूल में टीचरों की संख्या ज्यादा है. सतना में एक स्कूल में शिक्षक ही शिक्षक है, यह गजब स्कूल में हो रहा है.
इस स्कूल में 6 बच्चों को पढ़ाने के लिए चार-चार टीचर रखे गए हैं.
क्या है मामला
मामला सतना जिले के संकुल जसो में स्थित बमुराहिया गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का है. इस स्कूल में केवल 6 बच्चों का एडमिशन हुआ है, जिनमें से पांच बच्चे तो केवल नाम मात्र के हैं. इनमें से मात्र एक बच्चा ही नियमित रूप से स्कूल आता है. लेकिन इस स्कूल में भले ही छात्रों को संख्या न के बराबर है पर शिक्षकों की यहां भरमार है. यहां इन 6 बच्चों को पढ़ाने के लिए चार टीचर पदस्थ हैं. भले स्कूल में बच्चे नहीं आ रहे हैं लेकिन इन शिक्षकों को समय से वेतन जरूर मिल रहा है.
एक ही छात्र है रेगुलर
स्कूल में पढ़ रहे त्र छात्रों में से एक ही बच्चा रोजाना पढ़ाई करने के लिए स्कूल आता है. ये छात्र फिलहाल छमाही की परीक्षा भी दे रहा है. स्कूल में इस तरह के हाल देखकर जिले की शिक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है. कुछ महीनों पहले इस स्कूल में मर्जर की प्रक्रिया भी हुई थी, जिसमें अतिरिक्त शिक्षकों को हटाकर ऐसे स्कूलों में भेजा गया था जहां छात्रों की संख्या ज्यादा है.
शिक्षा विभाग की लापरवाही
हैराना की बात तो यह है कि जिले में कई स्कूल ऐसे हैं जहां हजारो की संख्या में छात्र है और शिक्षक एक भी नहीं है. जिला पंचायत सदस्य रितेश त्रिपाठी का कहना है कि क बहुत बड़ा सिंडिकेट शिक्षा विभाग में सतना में काम कर रहा है. जनता की कमाई और सरकार की कमाई शिक्षा विभाग के अधिकारी और शिक्षक मिलकर खा रहे हैं. उन्होंने गंभीरता से मामले की जांच करने की मांग की है.
फील्ड पर जाकर करेंगे जांच
जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने बताया कि टीसीएस की प्रक्रिया पोर्टल से हुई है. इसमें देखना पड़ेगा की कहां पर चूक हुई है. प्रक्रिया के दौरान पोर्टल में लोगों से गलती हुई हो उस वजह से ऐसी स्थिति आई होगी. फील्ड में जाकर विजिट कर देखेंगे, अगर अतिरिक्त शिक्षक काम कर रहे हैं तो दूसरे स्कूलों में जरूरत के हिसाब से उन्हें शिफ्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़े-'मुस्लिम जजों ने कभी नहीं जताई आपत्ति...मंदिर नहीं था निजी संपत्ति', MP में मचा नया बवाल, जानें
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!