Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के प्रमुख स्मारकों की मरम्मत और सुंदरीकरण के लिए 115 करोड़ रुपये की योजना को हरी झंडी दे दी है. इनमें लखनऊ के डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, पुरानी जेल रोड पर स्थित मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल और नोएडा के राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्थानों पर इस वर्ष अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य किए जा चुके हैं, जबकि शेष 65 करोड़ रुपये के कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है.


डॉ. अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में होंगे बड़े सुधार
गोमती नगर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से प्रमुख मरम्मत कार्य किए जाएंगे. इसमें महापुरुषों की मूर्तियों, हाथी दीर्घा, स्तूप के बीम में दरारों की मरम्मत, परिसर में लगे सैंड स्टोन और ग्रेनाइट पत्थरों की सफाई और पेंटिंग का कार्य शामिल है. साथ ही परिसर की लाइटिंग और सड़क मरम्मत पर भी ध्यान दिया जा रहा है. 


कांशीराम स्मारक स्थल का होगा कायाकल्प 
पुरानी जेल रोड स्थित मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल पर 25 करोड़ रुपये की लागत से बड़े स्तर पर मरम्मत और सौंदर्यीकरण के कार्य पूरे किए जा रहे हैं. मुख्य गुंबद की छत में दरारों को भरने और जल रिसाव की समस्या को हल कर लिया गया है. इसके अलावा, परिसर में सिलिकॉन कोटिंग, वाटरप्रूफिंग, लाइटिंग रखरखाव और पेंटिंग का कार्य भी तेजी से पूरा हो रहा है.


पेंटिंग और फ्लोरिंग का कार्य जारी
नोएडा स्थित राष्ट्री दलित प्रेरणा स्थल और ग्रीन गार्डन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यहां लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से पत्थरों की मरम्मत, सफाई, पेंटिंग और फ्लोरिंग का कार्य किया जा रहा है. साथ ही म्यूजिकल फाउंटेन को दोबारा संचालित कर दिया गया है.


स्मारकों की देखरेख पर विशेष ध्यान
लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने एक समीक्षा बैठक में इन कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और स्मारक समिति के अधिकारियों ने बताया कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें : मथुरा से झांसी तक, यूपी में 50 पुलिस अफसरों को प्रमोशन, देखें न्यू ईयर गिफ्ट में किसके नाम


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!