मथुरा से झांसी तक, यूपी में 50 पुलिस अफसरों को प्रमोशन, देखें न्यू ईयर गिफ्ट में किसके नाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2573757

मथुरा से झांसी तक, यूपी में 50 पुलिस अफसरों को प्रमोशन, देखें न्यू ईयर गिफ्ट में किसके नाम

UP IPS Promotion News: उत्तर प्रदेश के 50 से ज्यादा आईपीएस अफसरों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा मिलने वाला है. आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के लिए डीपीसी 26 दिसंबर को होगी. 

UP IPS Promotion

UP IPS Promotion: यूपी में 50 से ज्यादा आईपीएस अफसरों को नए साल का बड़ा तोहफा मिलने वाला है. आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के लिए डीपीसी 26 दिसंबर को होगी. डीपीसी के बाद सभी अफसरों की सीआर सही पायी गयी तो 8 आईपीएस अफसर एडीजी से डीजी स्तर पर प्रोन्नत हो जाएंगे. इसके अलावा आईजी से एडीजी के पद पर तीन अफसर और डीआईजी से आईजी के पद पर 12 आईपीएस अधिकारी प्रमोट हो जाएंगे. 

डीआईजी बनेंगे 30 अफसर
सूत्रों के अनुसार एसपी से डीआईजी के पद पर 30 अफसर प्रोन्नत होंगे. जबकि 12 बैच के 15 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड मिल सकता है. एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा डीजी के पद पर प्रमोट होंगे.सूत्रों के मुताबिक एसपी रैंक के 25 अफसर डीआईजी बनेंगे. इसमें की जिलों के कप्तान भी बदलेंगे. यानी पीपीएस से आईपीएस बनने वाले कुछ अधिकारियों को जिलों का कप्तान बनाया जा सकता है.

कई जिलों के कप्तानों का होगा प्रमोशन
मथुरा एसएसपी शैलेंद्र पांडेय, झांसी एसएसपी सुधा सिंह, मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह, शाहजहांपुर एसएसपी राजेश एस, प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा, फतेहपुर के कप्तान आलोक प्रियदर्शी, गौतमबुद्धनगर डीसीपी  रामबदन सिंह, ह्रदेश कुमार डीसीपी वाराणसी, तेज स्वरूप डीसीपी लखनऊ का नाम इसमें शामिल है. इसके अलावा गौतमबुद्धनगर की आईजी लक्ष्मी सिंह, लखनऊ रेंज आईजी प्रशांत कुमार और एटीएस आईजी नीलाब्जा चौधरी प्रमोशन के बाद एडीजी बनेंगी.

ये अफसर बनेंगे आईजी
इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक 12 आईपीएस अधिकारियों का आईजी के पद पर प्रमोशन होगा. इसमें डीआईजी अमित पाठक, डीआईजी जोंगेंद्र कुमार, डीआईजी रविशंकर, डीआईजी विपिन कुमार मिश्रा, डीआईजी भारती सिंह, डीआईजी गीता सिंह, डीआईजी योगेश सिंह प्रमोशन के बाद आईजी बनेंगे.

 

Trending news