UP IAS Transfer: योगी सरकार ने मंगलवार को  प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. फिरोजाबाद जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार को हटाकर विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है. साथ ही खादी ग्रामोद्योग के सीईओ की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, जबकि रमेश रंजन विशेष सचिव कौशल विकास को फिरोजाबाद का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा आइएएस अरुण प्रकाश विशेष सचिव एमएसएमई से विशेष सचिव नगर विकास, आईएएस अधिकारी ईशा प्रिया को विशेष सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएएस गौरव वर्मा को विशेष सचिव युवा कल्याण से विशेष सचिव SAD की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा विशेष सचिव गन्ना शेषनाथ को विशेष सचिव पीडब्यूडी में ट्रांसफर किया गया है. 


इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन को हटाया गया था. साथ ही एटीएस में नए आईजी को तैनाती मिली. एटीएस के एडीजी मोहित अग्रवाल को वाराणसी पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वह अभी तक यूपी एटीएस में अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, नीलाब्जा चौधरी को एटीएस का आईजी बनाया गया. 


 


चित्रकूट में कई पुलिसकर्मियों को किया गया फेरबदल
चित्रकूट जिले में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने 5 निरीक्षकों और 28 उप निरीक्षकों को फेरबदल किया है. गौरव तिवारी सीतापुर चौकी प्रभारी, सविता सरोज महिला थाना प्रभारी, कैलाश नाथ यादव शिवरामपुर, रमेश सिंह यादव परिक्रमा मार्ग चौकी और अनिल कुमार सिंह को गनीवा चौकी प्रभारी बनाया गया है. उप निरीक्षक प्रवीण सिंह को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया. 


यह भी पढ़ें - UP IPS Transfer List: लोकसभा चुनाव के पहले बनारस कमिश्नर का ट्रांसफर, तेजतर्रार आईपीएस को मिली जिम्मेदारी


 


यह भी पढ़ें -  यूपी को 3 वंदेभारत ट्रेनों का तोहफा, लखनऊ से कनेक्ट हो जाएगा पटना व देहरादून


यह भी पढ़ें -  झगड़ा छुड़ाने पहुंचे दारोगा की पीट पीट कर हत्या,दो महीने पहले हुई थी हार्ट स​र्जरी