AIMPLB: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष का चुनाव आज, कौन हैं पद के प्रबल दावेदार मौलाना खालिद
Lucknow News : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का नया अध्यक्ष कौन होगा इस बात पर आज मुहर लग जाएगी. इस पद के लिए हालांकि मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी को सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. इस बाबत इंदौर में आज यानी शनिवार से बोर्ड के सभी 251 सदस्य इजलास में अध्यक्ष चुनेंगे.
लखनऊ : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को आज यानी शनिवार के दिन नया अध्यक्ष आखिरकार मिल जाएगा. इस पद के लिए बतौर सबसे मजबूत दावेदार बोर्ड के मौजूदा महासचिव माने जा रहे हैं जोकि मौलाना खालिद सैफउल्लाह रहमानी है. हालांकि चुनाव की स्थिति को देखें तो बोर्ड की महिला सदस्य अपनी नाराजगी व्यक्त कर सकती हैं. मौलाना रहमानी के अगर अध्यक्ष पद दिया गया तो महासचिव का पद खाली होने पर यह राजस्थान के मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दिदी को दिया जा सकता है. आपको बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष पद को भरने की नौबत तब आई जब मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी की निधन 13 अप्रैल को हो गया.
महिला सदस्य नाराज
बोर्ड की तरफ से अध्यक्ष चुने जाने के लिए इंदौर में तीन और चार जून को दो दिन का इजलास बुलाया है. इंदौर के मऊ में सम्मेलन बुलाया गया है. जिसमें सभी 251 सदस्य शामिल होंगे और अपने अगले अध्यक्ष को चुनेंगे. जिसमें 30 महिला सदस्य भी मौजूद होंगी. वैसे तो इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदार के तौर पर मौलाना रहमानी को देखा जा रहा है लेकिन रहमानी की हिजाब, विरासत, बुल्ली एप जैसी बिंदुओं पर चुप्पी महिला सदस्यों को खल रही है और बोर्ड की महिला विंग को भंग किया जाने से भी महिला सदस्य नाराज हैं.
यूनिफॉर्म सिविल कोड
चार सत्र का आयोजन इंदौर के सम्मेलन में किया जाना है जिसकी शुरुआत शनिवार को होगा, शाम 5 बजे से तीन सेशन कराए जाएंगे और फिर अगले दिन यानी रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आगे के सेशन का आयोदन होगा. इसमें बोर्ड के सदस्यों द्वार अध्यक्ष पद पर कौन होगा यह तय किया जाएगा. बोर्ड की लीगल कमेटी, इस्लाहे मआशरा और तफ्हीम-ए-शरीयत सहित के साथ ही अन्य कमेटियों द्वारा रिर्पोट पेश की जाएंगी. इसके साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी विमर्ष किए जाने के बाद फैसला लिया जाएगा.
चुना जाना है दो उपाध्यक्ष
बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना जलालुद्दीन उमरी के निधन के बाद और फिर मौलाना सैयद शाह फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी की मृत्यु के बाद उपाध्यक्ष की दो सीट भी रिक्त है ऐसे में इसी सम्मेलन के दौरान ही इस दो खाली पदों के लिए भी मुहर लगा दी जाएगी.
WATCH: ओडिशा रेल हादसे को लेकर बीजेपी ने देशभर में आज सारे कार्यक्रम स्थगित किए, जेपी नड्डा ने ट्वीट करके दी जानकारी