UP Police Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर आज मिल सकती है गुड न्यूज, दिवाली पर खत्म होगा लंबा इंतजार
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट आज जारी किए जा सकते हैं. हो सकता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आज ही अभ्यर्थियों को दिवाली का तोहफा दे दे.
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा में शामिल हुए युवाओं का इंतजार आज हो सकता हैं. सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आज किसी भी समय यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद अपना परिणाम यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अभ्यर्थी देख सकेंगे.
यूपी पुलिस कटऑफ (UP Police Cut off)
यूपी पुलिस कांस्टेबल कटऑफ लिस्ट में आने के लिए किस वर्ग को कितने मार्क्स लाने होंगे जान लें.
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 185-195 मार्क्स
ओबीसी को 175-180
अनुसूचित जाति (SC) 115-120
अनुसूचित जनजाति (ST) को 150-155
हालांकि इस बारे में अभी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. यूपी पुलिस लिखित परीक्षा में पास होने वालों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. अगर पीईटी व पीएसटी में पास हुए तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए पास अभ्यर्थी को बुलाया जाएगा.
कहां देख सकेंगे रिजल्ट
जल्द ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के रिजल्ट की घोषणा करेगा. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में जो भी अभ्यर्थी बैठे थे वे uppbpb.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के समेत भर्ती की लास्ट उत्तर कुंजी को भी जारी कर दिया जाएगा.
UP Police Constable Result कैसे डाउनलोड करें? (How To Check UP Police Constable Result 2024)
1. UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वेबसाइट है- uppbpb.gov.in
2. होमपेज पर 'यूपी पुलिस कांस्टेबल परिणाम' लिंक होगा जिस पर क्लिक करें.
3. लॉगिन पेज अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
4. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट देखें.
5. भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें.