UP Police Result: यूपी पुलिस भर्ती का फाइनल रिजल्ट कब तक आएगा, भर्ती बोर्ड के डीजी ने बता दिया टाइम
UP Police Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई और अब उसकी वेबसाइट पर जारी उत्तर कुंजी को 9 नवंबर के बाद हटा लिया जाएगा.
लखनऊ: लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई और अब उसकी वेबसाइट पर जारी उत्तर कुंजी को 9 नवंबर के बाद हटा लिया जाएगा. इसी के बाद तैयार अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी होंगे. जानकारी दे दें कि 60244 सिपाहियों की भर्ती के लिए यह परीक्षा हुई थी जिसमें 70 आपत्तियां मिली जिसके आधार पर कुल 25 गलत प्रश्न रद्द किए गए. अधिक जानकारी Uppbpb.gov.in से ली जा सकती है.
पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी
(UP Police answer key) यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों से पहले फिजिकल परीक्षा की तैयारियों का मौका अभ्यर्थियों के लिए मिल रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित यह परीक्षा पांच दिनों में अलग अलग पालियों में हुई थी. इस मेगा भर्ती परिक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देखा जा सकता है. उत्तर कुंजी देखने के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और जो आपको https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx वेब पेज पर लेकर जाएगा. पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी यहां पर लॉगिन कर उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं और इस आधार पर अपनी फिजिकल परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं.
शारीरिक परीक्षा
शारीरिक परीक्षा की तिथि हालांकि तय नहीं है पर इसके लिए भर्ती बोर्ड द्वारा तैयारी शुरू की गई है. इन परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से कई जिलों के पुलिस अफसर आर आई से संपर्क किया जा चुका है. हमेशा की तरह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शारीरिक परीक्षा होगी ताकि कोई आपत्ति होने पर त्वरित रूप से इसकी पुष्टि की जा सके.
अंतिम रूप से परिणाम
उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड द्वारा अपील की गई है कि उत्तर कुंजी देखने के बाद अपनी शारीरिक परीक्षा की तैयारी अभ्यर्थी शुरू कर दें. शारीरिक परीक्षा को लेकर बहुत प्रतिस्पर्धा रहती है. अभ्यर्थियों की आपत्तियों के बाद ही भर्ती बोर्ड ने गलत पाए गए 25 सवालों को निरस्त किया था. भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने इस संबंध में कहा था कि इसी महीने के तीसरे सप्ताह तक अंतिम रूप से परिणाम जारी किया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी थी कि अभ्यर्थियों को आंसर की देखने के बाद शारीरिक परीक्षा की अब तैयारी शुरू करनी चाहिए.
और पढ़ें- UP School Closed: यूपी में 13 और 15 नवंबर को रहेगी स्कूल की छुट्टी, सरकार ने किया ऐलान