Mid Day Meal Updates: उत्तर प्रदेश में बेसिक और जूनियर हाई स्कूलों में छात्रों को मिड डे मील के साथ पौष्टिक स्नैक्स भी खाने को मिलेंगे. यह स्नैक्स छात्रों को साप्ताहिक पोषण कार्यक्रम के तहत दिए जाएंगे. इस कार्यक्रम के अंदर छात्रों को मूंगफली की चिक्की, बाजरे के लड्डू और भुना चना जैसे स्नैक्स खाने को मिलेंगे. यूपी की योगी सरकार का यह फैसला मध्याह्न भोजन योजना को और अच्छे से अधिक प्रभावी और लाभकारी बनाने के लिए एक शानदार पहल है. पौष्टिक मिड डे मील के साथ यह स्नैक्स मिलने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

95 करोड़ होंगे खर्च
छात्रों को पौष्टिक स्नैक्स देने के राज्य सरकार के इस फैसले पर तकरीबन 95 करोड़ रुपये खर्च होंगे. आपको बता दें कि राज्य सरकार ने यह फैसला पीएम पोषण योजना के तहत लिया है. जिसके अंदर प्रदेश के 1 से 8 कक्षा में पढ़ने वाले 1.74 करोड़ छात्रों को यह पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाएगा. वहीं इस योजना के तहत ही हर एक बच्चे को 100 से 150 ग्राम अनाज भी दिया जा रहा है. प्रशासन द्वारा सरकार के इस फैसले को धरातल पर उतारने के लिए राज्य में नए 3.72 लाख रसोइयों को नियुक्त भी किया गया है.


होगी डिजिटल निगरानी और ऑडिट
प्रशासन की तरफ से सरकार के इस फैसले की डिजिटल निगरानी की जाएगी. इसके साथ-साथ पूरे कार्यक्रम की सोशल ऑडिट भी की जाएगी. ऑडिट करने से पूरे कार्यक्रम में होने वाली खाद्यान्न की आपूर्ति और उसके उपयोग की सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी. आपको बता दें कि फिलहाल प्रदेश के जिलों में नियमित रूप से होने वाले निरीक्षणों के माध्यम से सारी योजना की क्वालिटी पर नजर रखी जा रही है. लेकिन लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डिजिटल निगरानी और सोशल ऑडिट का निर्णय लिया गया है.


और पढ़ें - यूपी में मिड-डे मील पोषाहार के साथ बच्चों को मिलेगा डिब्बा बंद गजक और बाजरे के लड्डू


और पढ़ें - UP सरकार बसों में महिलाओं को 50 फीसदी छूट देगी, CM योगी ने किया ई-बस सेवाओं का आगाज


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!